रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को देश के सभी सर्कल्स में लॉन्च कर दिया है
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को देश के सभी सर्कल्स में लॉन्च कर दिया है। अब जियो के ग्राहक इस सेवा के तहत वाई-फाई नेटवर्क की मदद से मुफ्त में कॉलिंग कर पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस सर्विस को दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई सर्कल में पेश किया था, लेकिन 16 जनवरी तक इसे पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा। 150 से ज्यादा स्मार्टफोन जियो की इस सेवा को सपोर्ट करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो से पहले एयरटेल ने VoWifi Calling को टेलीकॉम बाजार में पेश किया था।
150 से ज्यादा हैंडसेट मॉडल्स को सपॉर्ट करेगी सर्विस
खास बात यह है कि यूजर्स जियो वाई-फाई कॉलिंग के लिए किसी भी Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। VoLTE और वाई-फाई के बीच वॉइस और विडियो कॉल्स बिना किसी परेशानी के आसानी से स्विच-ओवर होंगी, ताकि ग्राहकों को वॉइस/विडियो कॉलिंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। इसके अलावा, जियो की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस 150 से ज्यादा हैंडसेट मॉडल्स को सपॉर्ट करेगी।
देश में कहीं भी कर सकेंगे फ्री कॉल
कस्टमर्स वाई-फाई कॉल्स पर विडियो कॉल भी कर सकेंगे। जियो वाई-फाई कॉलिंग सर्विस 7-16 जनवरी 2020 के बीच पूरे भारत में उपलब्ध होगी। जियो की इस खास सर्विस की मदद से आप देश में कहीं भी कॉल्स कर सकेंगे। जियो की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस सैमसंग, वीवो, शाओमी, ऐपल, टेक्नो, कूलपैड, गूगल, इंफीनिक्स, आईटेल, लावा, मोबिस्टार और मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को सपॉर्ट करेगी।
(फाइल फोटो)