Maxima Max Pro X6: इस स्मार्टवॉच में मिल रहा ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे दमदार फीचर्स,क़ीमत सिर्फ 3,999 रुपए

Published : Nov 02, 2021, 05:23 PM ISTUpdated : Nov 02, 2021, 06:33 PM IST
Maxima Max Pro X6: इस स्मार्टवॉच में मिल रहा ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे दमदार फीचर्स,क़ीमत सिर्फ 3,999 रुपए

सार

₹3,999 का Maxima Max Pro X6 सीमित समय के लिए उपलब्ध है।  Max Pro X6 को सोमवार को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, इनबिल्ट माइक और स्पीकर के साथ लांच किया गया।

टेक डेस्क. Maxima कंपनी ने बीते सोमवार को अपनी नई स्मार्टवॉच Maxima Max Pro X6 को लांच किया। इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच की शानदार डिस्प्ले दी गई है। अगर बात करें फ़ीचर की तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कालिंग फ़ीचर, इनबिल्ट माइक और हाई क्वालिटी का स्पीकर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की क़ीमत सिर्फ 3,999 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टवॉच पूरी तरह से मेटल की बनी हुई है। अगर बात करें लुक की तो ये बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लगती है।

इसमें वाटर प्रुफ स्मार्टवॉच है जिसे आप बारिश के मौसम में भी पहन सकते हैं। इसका एक मोबाइल ऐप भी आता है जिसे आप अपने फ़ोन में इंस्टाल करके स्मार्टवॉच की सारे फ़ीचर का मजा उठा सकते हैं। आप इस घड़ी की मदद से अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

स्मार्टवॉच हेल्थ पर रखेगी कड़ी नजर

घड़ी में AI स्लीप मॉनिटर और हार्ट मॉनिटर के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल का पता लगाने वाला फ़ीचर भी इसमें दिया गया है। इसमें आप मोशन रिकॉर्ड, स्लीपिंग डिटेल, और एक्सरसाइज को डेली चेक कर सकते हैं।

होम सर्विस देगी कंपनी

इस स्मार्टवॉच में यूजर को डेली सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा। यदि प्रोडक्ट के साथ कोई टेक्निकल खराबी आती है तो कंपनी होम पिक अप और डिलीवरी का भी सुविधा देती है।

यह भी पढ़ें 

Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ को भारत में अलग-अलग नामों से किया जाएगा लांच

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स