भारत से कनाडा जाकर Meta ज्वाइन किया था, दो दिन बाद ही छंटनी हो गई...हिमांशु की बेरोजगारी दिल दहला देगी

कनाडा पहुंचकर मेटा ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही मेरी यात्रा समाप्त हो गई। मैं बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से प्रभावित हूं। अपने अगले कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में कुछ भी नही पता है। आगे जो भी होगा मैं उसका इंतजार कर रहा हूं।

Biggest laid off in Tech sector: Twitter के बाद अब मार्क जुकरबर्ग के मेटा कंपनी ने एक झटके में 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को सड़क पर ला दिया है। इस छंटनी में कई तो ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने दो-चार दिन पहले ही नई नौकरी ज्वाइन की है। मेटा में नई जॉब मिलने के बाद भारत के एक प्रोफेशनल ने दो दिन पहले ही खुद को कनाडा री-लोकेट किया था। लेकिन कनाडा पहुंचने पर पता चला कि उसकी दो दिन पुरानी नौकरी चली गई। बेरोजगार हिमांशु वी ने अपना दु:ख साझा किया है। गिटहब, एडोब और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ब्रॉन्ड्स में काम कर चुकी आईआईटी खड़गपुर के ग्रेजुएट हिमांशु, ने लिंक्डइन पर अपनी दो दिनी नौकरी से निकाले जाने के पोस्ट लिखा है।

लिंक्डइन पर हिमांशु वी ने बताई है पूरी बात...

Latest Videos

ई.हिमांशु वी (Himanshu Verma) ने लिंक्डइन पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह Meta कंपनी के ऑफर से कनाडा आया था। यहां कंपनी ज्वाइन करने के दो दिन बाद वह भी 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की लिस्ट में शामिल हैं। कनाडा पहुंचकर मेटा ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही मेरी यात्रा समाप्त हो गई। मैं बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से प्रभावित हूं। उन्होंने लिखा कि उनको अपने अगले कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह एक साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अगर लिंक्डइन के यूजर्स के पास इस प्रोफाइल की वैकेंसी के बारे में कहीं कोई पता हो तो उनको जरूर सूचित करें। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में कुछ भी नही पता है। आगे जो भी होगा मैं उसका इंतजार कर रहा हूं। मुझे बताएं कि क्या आप किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर (कनाडा या भारत) के लिए किसी पद या भर्ती के बारे में जानते हैं।

हिमांशु की पोस्ट को हजारों लोगों से मिल रहा दिलासा

हिमांशु की पोस्ट लिंक्डइन पर खूब सहानुभूति बटोर रही है। हर कोई उनके साथ खुद को खड़ा हुआ होने का दावा करते हुए दिलासा दिला रहा। कई लोगों ने उन्हें नौकरी के अवसरों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को काम पर रखने वाली कंपनियों के साझा लिंक भी प्रदान किए। तमाम लोग मेटा के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।

फेसबुक की कंपनी मेटा ने की है हजारों की छंटनी

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने बुधवार को 11 हजार से अधिक कर्मचारियों के छंटनी का ऐलान किया। मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली मेटा ने कहा कि कंपनी घाटे में चल रही है। राजस्व की भयानक कमी हुई है इसलिए लागत को कम करने के लिए कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि आज मेटा के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन बदलावों को साझा कर रहा हूं। मैंने अपनी टीम के आकार को लगभग 13% कम करने और हमारे 11,000 से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों को जाने देने का फैसला किया है। छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों को सर्विस के प्रत्येक वर्ष के लिए दो अतिरिक्त सप्ताह के साथ 16 सप्ताह का मूल वेतन मिलेगा। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को छह महीने के लिए स्वास्थ्य सेवा का खर्च मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

अगर नहीं समझ आ रहे Twitter पर बदलाव, तो भारत में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प

मात्र 1,499 रुपए में घर ले आएं 50 घंटे के प्लेटाइम वाला 'Noise 2' वायरलेस हेडफोन, यहां जानिए कमाल के फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts