Meta ने खुफिया जानकारी जुटाने वाले चीन के 900 अकांउट बंद किए, 1 भारतीय कंपनी पर भी एक्शन

जिन 900 खातों को मेटा ने हटाया है वे चीन की एक अज्ञात कंपनी द्वारा संचालित किए जा रहे थे और फेसबुक व इंस्टाग्राम से लोगों का डाटा चोरी कर रहे थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. मेटा (Meta) ने खुफिया जानकारी जुटाने, लीक करने और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चीन के 900 अकाउंट व भारतीय कंपनी के 40 अकांउट हटा दिए हैं। मेटा के मुताबिक ये कंपनियां दुनियाभर में वीआईपी लोगों की जानकारियां जुटाने का काम कर रही थीं। इसमें भारत की साइबर रूट रिस्क एडवाइजरी नामक कंपनी के 40 अकाउंट हटाए गए हैं। वहीं जिन 900 खातों को मेटा ने हटाया है वे चीन की एक अज्ञात कंपनी द्वारा संचालित किए जा रहे थे और फेसबुक व इंस्टाग्राम से लोगों का डाटा चोरी कर रहे थे।

इनकी जानकारी चुराई जा रही थी

Latest Videos

मेटा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन अकाउंट्स की मदद से लोगों का भरोसा जीतकर चालाकी से सीक्रेट जानकारियां जुटाई जा रही थीं। ये अकाउंट्स एक मिशन के तहत काम कर रहे थे, जिनका मकसद दुनिया भर में फैले उद्योगपतियों, विभिन्न देशों के रक्षा सलाहकार, सरकारी अधिकारी, सेना प्रमुख, राजनेता व पत्रकारों की जानकारी जुटाना था। इसके लिए फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक फिशिंग का जाल बिछाया गया था।

डाटा चोरी और फर्जी अकाउंट्स का खेल

इस कार्रवाई में सबसे चौंकाने वाली बात ये निकलकर आई है कि साइबर रूट नामक कंपनी ने अपने टारगेट में शामिल लोगों की फ्रेंड लिस्ट में शामिल उनके कई करीबियों की आईडी को क्लोन भी किया था, जिससे उनसे जानकारियां निकाली जा सकें। क्लोनिंग इतनी बारीकी से की गई कि असली और नकली आईडी में जरा भी फर्क नहीं किया जा सकता था। इसे लेकर मेटा ने एक विस्तृत रिपोर्ट 15 दिसंबर को पेश की है।

सामने आया मेटा का बयान

कंपनी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया कि साइबर रूट व चीन की एक अज्ञात कंपनी बेहद चालाकी से हैकिंग को अंजाम दे रही थीं, इसके लिए कई जानेमाने लोगों के क्लोन अकाउंट बनाकर इस्तेमाल किए गए, जिससे सामने वाले व्यक्ति को शक भी न हो और उसे आसानी से फंसाया जा सके। इसके लिए 'ब्रांच' नामक एक टूल का भी इस्तेमाल किया गया जिसकी मदद से हैकर एक फर्जी लिंक जनरेट करते थे और उसपर क्लिक करते ही यूजर रीडायरेक्ट होकर वहां पहुंच जाता था, जहां हैकर्स उसे ले जाना चाहते थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये अकाउंट्स म्यांमार, भारत, ताइवान, अमेरिका और चीन में बेहद खुफिया जानकारियां भी जुटा रहे थे।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे छोटे इंसान ने बताया कि मोबाइल फोन भी उन्हें लगता है भारी, जीते हैं ऐसी लाइफ

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'