Micromax In Note 1 और Micromax In 1B भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने आज एक ऑनलाइन इवेंट में स्मार्टफोन की अपनी नई सीरीज Micromax In को लॉन्च कर दिया है। 
 

टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने आज एक ऑनलाइन इवेंट में स्मार्टफोन की अपनी नई सीरीज Micromax In को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट में माइक्रोमैक्स ने दो डिवाइसेस  Micromax In Note 1 और Micromax In 1B को लॉन्च किया। ये दोनों डिवाइसेस बजट सेगमेंट में हैं। इनमें मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने दोनों ही डिवाइसेस में 5000mAh बैटरी रिवर्स चार्जिंग के साथ दी है। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को स्टॉक एंड्रॉइड ए्क्सपीरियंस बिना किसी ब्लॉटवेयर या प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के मिलेगा। 

Micromax In सीरीज की कीमत
कंपनी नया डिवाइस Micromax In Note 1 दो वेरियंट्स में लेकर आई है। इस फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, दूसरा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 12,499 रुपए में मिलेगा। Micromax In 1B को 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। दूसरे 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। दोनों डिवाइसेस फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल साइट से खरीदे जा सकेंगे। इनकी सेल 24 नवंबर से शुरू होगी। 

Latest Videos

Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह डिवाइस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह डिवाइस बेहतरीन साबित होगा। इसके रियर पैनल पर AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके अलावा, मॉड्यूल में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। 

बैटरी और सेल्फी कैमरा
फोन में 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। नए डिवाइस में एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें अगले 2 साल में एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 अपडेट दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बीच में दिए गए पंच-होल में दिया गया है। इसका ग्रीन कलर वेरियंट X-शेप के पैटर्न वाले डिजाइन में आता है। इसे वाइट कलर ऑप्शन भी भी सामने लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम 
माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। अगले 2 साल में इसमें और भी अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी गई है। यह बजट स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलर में मिलेगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk