1 मिनट में बिके 1 लाख Redmi K30s Ultra स्मार्टफोन, बना नया रिकॉर्ड

शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड रेडमी (Redmi) के स्मार्टफोन Redmi K30s Ultra ने बिक्री के मामले में एक रिकॉर्ड बना दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 9:50 AM IST

टेक डेस्क। शाओमी (Xiaomi) के सब ब्रांड रेडमी (Redmi) के स्मार्टफोन Redmi K30s Ultra ने बिक्री के मामले में एक रिकॉर्ड बना दिया। कंपनी के इस फ्लैगशिप फोन की 1 लाख यूनिट सिर्फ 1 मिनट में ही बिक गई। जानकारी के मुताबिक, शाओमी स्टोर्स और कंपनी के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म JD.com, Tmall और Suning पर हुई सेल में रेडमी के30एस अल्ट्रा ने यह नया रिकॉर्ड बनाया। दो कलर ऑप्शन और दो वेरियंट में लॉन्च किए गए इस 5G फोन की शुरुआती कीमत 2,299 युआन (28,609 रुपए) है। रेडमी के30एस को 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 2,799 युआन (30,850 रुपए) है।

बढ़ रही है मांग
1 नवंबर को Double Eleven सेल के पहले दिन रेडमी के30एस अल्ट्रा (Redmi K30s Ultra) को 2,599 युआन की जगह छूट के साथ 2,299 युआन में उपलब्ध कराया गया था। बता दें कि स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला यह सबसे कम कीमत वाला फ्लैगशिप फोन है।

चौंकाने वाले आंकड़े
पहले कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेडमी के30एस बहुत पॉपुलर फोन नहीं है। लेकिन सेल के नए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। वहीं, शाओमी (Xiaomi) का कहना है कि अब हैंडसेट की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। रेडमी के30एस अल्ट्रा (Redmi K30s Ultra) स्मार्टफोन के नए स्टॉक को 4 नवंबर को बिक्री के लिए एवेलेबल कराया जाएगा।

फीचर्स
रेडमी के30एस अल्ट्रा (Redmi K30s Ultra) में 144 हर्ट्ज एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें 6.67 इंच फुल स्क्रीन फुल एचडी+ स्क्रीन है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। रेडमी का यह फोन MIUI 12 के साथ आता है। फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं, रियर में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल वाला कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। 

Share this article
click me!