Microsoft ने इंडिया में लॉन्च किया Surface Go 3 लैपटॉप, फ़ीचर्स ने लुटे लोगों के दिल

Microsoft  ने आज अपना लैपटॉप Surface Go 3 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत फिलहाल 57,999 रुपए से शुरू है।

टेक डेस्क. Microsoft ने आज भारत में Surface Go 3 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत फिलहाल 57,999 रुपए से शुरू है। Surface Go 3 आज से अमेज़न की वेबसाइट पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। ये लैपटॉप विंडो 11, फुल HD कैमरा और माइक्रोफ़ोन के साथ आता है। 10.5 इंच की टच डिस्प्ले के साथ बहुत सारे फ़ीचर्स दिये गये हैं। इसका एक अलग वैरिएंट Surface For Business की क़ीमत 42,999 रुपए से शुरू होती है। लैपटॉप के साथ आपको डिजिटल पेन भी मिलता है।

फीचर्स से भरपूर है लैपटॉप 

Latest Videos

Portabel Surface लैपटॉप हर समय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लैपटॉप हल्का और पतला है। लैपटॉप का वजन करीब लगभग 544 ग्राम है। इसे आप ट्रेवल और डेली के काम मे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सरफेस गो 3 भी सभी Microsoft ऐप्स जैसे कि Microsoft 365, Teams, Edge, और बहुत सारे ऐप के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। Surface Go 3 में  10th जेनरेशन का इंटेल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने ये दावा किया है कि पहले की लैपटॉप की तुलना में ये लैपटॉप लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा फ़ास्ट काम करता है। लैपटॉप में 4G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी के साथ आता है। 

इस तारीख से खरीद पाएंगे आप 

Surface Go 3 लैपटॉप को आप 23 नवंबर से अमेज़न पर खरीद सकते हैं। लोकल स्टोर पे ये दिसंबर महीने से उपलब्ध होंगे। Surface Go 3 के भारत लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, राजीव सोढ़ी ने कहा, "हम विंडोज 11 के लिए अपने सर्फेस पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, भारत में नया सर्फेस गो 3 लाकर खुश हैं। सर्फेस के रूप में हमारे पूरे इतिहास में, हमने देखा है कि सबसे ज्यादा शानदार और बेहतरीन  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का अनुभव सिर्फ आपको Surface Go 3 में ही देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें.

iQoo Z5: लॉन्च हो गया जबरदस्त गेमिंग फ़ोन, 64MP का सेल्फी कैमरा ने बनाया लोगों को दीवाना

ये हैं स्टूडेंट्स के लिये 5 सबसे धांसू फ़ीचर्स वाले Laptop, क़ीमत 30 हज़ार रुपए से भी कम

अब Instagram पर Followers से कमा पाएंगे पैसे, आ रहा है Instagram Badge फ़ीचर

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड