जल्द मिलेगी OTP से पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने की सुविधा, यूजर्स ऐसे भेज सकते हैं कंपनी को रिक्वेस्ट

Published : May 25, 2021, 07:25 PM IST
जल्द मिलेगी OTP से पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने की सुविधा, यूजर्स ऐसे भेज सकते हैं कंपनी को रिक्वेस्ट

सार

मोबाइल कनेक्शन को प्री-पेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए  यूजर्स को SMS, IVRS, वेबसाइट या अधिकृत ऐप के जरिए अपनी मौजूदा सिम कंपनी को एक  रिक्वेस्ट भेजनी होगी। 

टेक डेस्क. अगर अपनी सिम का प्लान बदलना चाहते हैं तो जल्दी ही आप प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में या फिर पोस्टपेड सिम को प्रीपेड में एक OTP से बदल सकते हैं। टेलीकॉम डिपार्टमेंट इसे लेकर काम कर रही है और माना जा रहा है कि इस पर जल्दी ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। 

OTP क्यों जरूरी
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार OTP के जरिए यूजर्स अपने प्लान को बदल सकते हैं। वो सिम को प्रीपेड और पोस्टपेड में बदल पाएंगे। इससके लिए बॉडी सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को प्रपोजल भेजा है। टेलीकॉम विभाग के अनुसार बदलाव की फाइनल परमिशन POC के परिणाम पर निर्भर करेगा। प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में स्विच करने के लिए POC प्रक्रिया, टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनियां कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- Samsung Galaxy M42 5G Review: कम कीमत में कैसा है ये स्मार्टफोन, खरीदने लेने से पहले देख लें इसका रीव्यू


कैसे कर सकते हैं
मोबाइल कनेक्शन को प्री-पेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने के लिए  यूजर्स को SMS, IVRS, वेबसाइट या अधिकृत ऐप के जरिए अपनी मौजूदा सिम कंपनी को एक  रिक्वेस्ट भेजनी होगी। अगर यूजर्स की रिक्वेस्ट का माना जाता है तो कंपनी के द्वारा एक ट्रांजेक्शन आईडी और एक OTP भेजा जाएगा। OTP के वैरीफिकेशन के बाद  यूजर्स की रिक्वेस्ट मान ली जाएगी।

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!