- Home
- Technology
- Tech News
- Samsung Galaxy M42 5G Review: कम कीमत में कैसा है ये स्मार्टफोन, खरीदने लेने से पहले देख लें इसका रीव्यू
Samsung Galaxy M42 5G Review: कम कीमत में कैसा है ये स्मार्टफोन, खरीदने लेने से पहले देख लें इसका रीव्यू
- FB
- TW
- Linkdin
कीमत कितनी है
सैमसंग गैलेक्सी M42 5G 21,999 रुपये के बेस वेरिएंट से शुरू होता है। बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले हायर वैरिएंट की कीमत रु 23,999 है। यह प्रिज्म डॉट ग्रे और प्रिज्म डॉट ब्लैक कलर में मिल रहा है।
डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी M42 5G 21,999 वाला एक बड़ा स्मार्टफोन है और गैलेक्सी A42 5G से कुछ मिलता-जुलता है। 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जिसके चारों ओर काफी पतले बेज़ेल्स हैं। इसमें सबसे ऊपर एक ड्यूड्रॉप है। HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। वहीं इसमें सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। Galaxy M42 5G की सुपर AMOLED डिस्प्ले शानदार कलर्स और अच्छे व्यूइंग एंगल्स के साथ एंपल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है और यह M-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है जो कि Qualcomm चिप से लैस है। 5G एनेबल्ड चिप दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB LPDDR4X RAM मिलती है, जिसे 128GB UFS 2.1 स्टोरेज से सपोर्ट मिलता है। इसमें फास्टर स्टोरेज भी है जो कि इसमें ऐप्स और गेम के दौरान नजर आती है।
कैमरा
स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। f1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का मैन सेंसर दिया गया है। f2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस है। अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सीन ऑप्टिमाइजर डिसेबल्ड करने के बाद भी फोटो में सेटूरेशन नजर आती है। एंपल लाइट के साथ इसके मैन सेंसर है। 5MP मैक्रो सेंसर भी है। कम लाइट में लैंडस्केप शॉट्स में साधारण है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Android प्रोसेसर
नए फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया है। इसमें Android 11 पर आधारित One UI 3.1 मिलता है, जो Knox security और Samsung Pay के साथ आता है। सैमसंग के लगभग सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 8GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है। हालांकि, हमने 6GB RAM वाले डिवाइस को ही इस्तेमाल किया है।
बैटरी
सैमसंग ने इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी है, जो पूरे दिन चलती है। सिंगल चार्ज में इसे पूरा दिन यूज किया जा सकता है। बॉक्स में 15W का चार्जर मिलता है। इस चार्जर से फोन को चार्ज होने में लगभग दो घंटे का वक्त लगता है।