बहुत जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया Moto G82 स्मार्टफोन, जानिए लीक हुए फीचर्स और कीमत

Published : May 04, 2022, 07:05 AM IST
बहुत जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया Moto G82 स्मार्टफोन, जानिए लीक हुए फीचर्स और कीमत

सार

Moto G82 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है।

टेक डेस्क. Moto G52 को हाल ही में लॉन्च करने के बाद, मोटोरोला एक और स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयारी कर रहा है। इवान ब्लास और 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार आगामी Moto G82 5G के फर्स्ट लुक और स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। Moto G82 5G का कोडनेम Rhode 5G+ है और यह G8x मॉनीकर वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। यह एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन होने की उम्मीद है और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। Moto G82 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। हैंडसेट 6.55 इंच के पोलेड डिस्प्ले और 50MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। 

Moto G82 5G रेंडर और डिज़ाइन

Moto G82 5G रेंडरर्स से पता चलता है कि आने वाले स्मार्टफोन में Moto G52 जैसी ही डिज़ाइन भाषा होगी। इसका मतलब है कि हैंडसेट में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और सेंटर्ड पंच होल नॉच होगा। डिवाइस का बैक पैनल अंडाकार आकार के मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप की पेश करेगा जो ऊपरी बाएं कोने में रहेगा।

Moto G82 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.55-इंच का फुल HD+ पोलेड डिस्प्ले 402ppi पिक्सल डेनसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 88% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ है। फ़ोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8GB तक LPDDR4X रैम से लैस है। रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। Moto G82 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा देने की बात कही गई है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्मार्टफोन 3.5 मिमी ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। 

यह भी पढ़ेंः- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर

Good News ! iPhone 14 Series की कीमत आई सामने, मिलेगा 8K वीडियो का सपोर्ट, देखें फीचर्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स