मोटोरोला ने लॉन्च किया Edge 30 Ultra स्मार्टफोन, लगा है 200MP का कैमरा

मोटोरोला ने एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका मेन कैमरा 200MP और फ्रंट कैमरा 60MP का है। फोन की कीमत 907 डॉलर है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरल 1 चिप लगा है।

टेक डेस्क। अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इसका नाम मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra) है। लंबे समय से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार था। यह पहला स्मार्टफोन है जो 200 मेगापिक्शल मेन कैमरा के साथ आता है। इसे पहले चीन में मोटोरोला एक्स 30 प्रो के रूप में जारी किया गया था।

अल्ट्रा-हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा केवल एक चीज नहीं है, जो इस फोन को खास बनाता है। इस फोन में 6.67 इंच का 144Hz वाला डिस्प्ले लगा है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरल 1 चिप लगा है। इसकी बैटरी 4,610mAh की है। इसकी वायरलेस चार्जिंग 50W और वायर्ड चार्जिंग 125W की है। 

Latest Videos

60MP का है फ्रंट कैमरा
एज 30 अल्ट्रा फोन में 200MP के मुख्य कैमरा के साथ दो और रियर कैमरे हैं। इनमें 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा 60MP का है। इस फोन की कीमत 907 डॉलर (72,140 रुपए) है। 

यह भी पढ़ें- अवैध loan apps पर नकेल कसने जा रही भारत सरकार, बंद होगी आसान कर्ज के नाम पर पैसे की उगाही

दो रंग में मिलेगा मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा 
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस, एप्पल आईफोन 14प्रो और वन प्लस 10 प्रो से है। मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा सिंगल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। यह दो रंग स्टारलाइट व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- भारत में iPhones बना सकता है टाटा समूह, एप्पल के ताइवानी सप्लायर से चल रही बात
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे