Jio दे सकता है ग्राहकों को झटका, कई गुना बढ़ सकती हैं सभी प्रीपेड प्लान की कीमतें; रिपोर्ट

 मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Jio डेटा की कीमतें मौजूदा 15 रुपए प्रति जीबी से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति जीबी करना चाहती है

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 12:26 PM IST / Updated: Mar 06 2020, 07:14 PM IST

टेक डेस्क: वोडाफोन-आइडिया के बाद रिलायंस जियो भी डेटा पैक की कीमत बढ़ाने की तैयारी में है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Jio डेटा की कीमतें मौजूदा 15 रुपए प्रति जीबी से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति जीबी करना चाहती है। Jio ने TRAI को सुझाव दिया कि ग्राहकों पर प्रभाव कम करने के लिए कीमतों को छह महीने के दौरान किश्तों में बढ़ाया जाएगा। जियो ने डेटा पैक की कीमत के लिए फ्लोर प्राइस भी तय किए हैं।

इससे पहले पिछले महीने, वोडाफोन-आइडिया ने (ट्राई) को ₹ 53,000 रुपए का AGR चुकाने के लिए मासिक कनेक्शन फीस के अलावा, डेटा की कीमतों को ₹ 35 प्रति जीबी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। 

Latest Videos

20 प्रति जीबी तक बढ़ा दिया जाएगा कीमत

ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट में, Jio की फ्लोर प्राइस के अनुसार कीमत को दो से तीन किश्तों में 20 प्रति जीबी तक बढ़ा दिया जाएगा। ताकि ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमत से  ज्यादा झटका न लगे। इससे पैक की कीमतों में  461 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे और टेलिकॉम कंपनियां भी अपने पैक के दाम में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

प्लानवैलिडिटीकीमत (प्रति GB)प्रस्तावित कीमत (प्रति GB)इजाफा
₹599- 2GB/per day84 दिन₹3.57₹20461%
₹349-3GB/per day28 दिन₹4.15₹20381%
₹555-1.5GB/per day84 दिन₹4.40₹20354%
₹399- 1.5/per day56 दिन₹4.75₹20321%

 

ट्राई को दिए लेटर में, Jio ने कहा कि फ्लोर प्राइस की कीमत में बढ़ोतरी से मुसीबत में चल रहे टेलिकॉम सेक्टर को थोड़ी राहत मिलेगी। अगर कीमत में बढ़ोतरी हुई तो  एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के लिए एक अच्छी खबर होगी। जिन पर 36,000 करोड़ और 53,000 करोड़ का AGR बकाया है।

अभी देश में सबसे सस्ता 4जी नेटवर्क जियो

इसके अलावा जियो ने कहा है कि, नए फ्लोर प्राइस की कीमतों को सभी टैरिफों के साथ एक समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। जहां पिछले साल टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद डेटा की कीमतों में इजाफा हुआ है, वहीं रिलायंस जियो अभी भी देश में सबसे सस्ता 4जी डेटा पैक देता है। अगर आप इस चार्ट में सभी कंपनी के 1.5 GB/प्रतिदिन कीमत वाले पैक को देखें तो आपको समझ में आएगा की जियो के पैक की कीमत भारत में सबसे कम है। 

कंपनीकीमतकीमत (प्रति GB)
Reliance Jio₹555₹4.40
Airtel₹598₹4.75
Vodafone-Idea₹599₹4.75

 

गौरतलब है की एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल देते हैं, जबकि Jio नॉन-जियो कॉल के लिए प्रति मिनट 0.06 रुपए चार्ज करता है। अगर जियो अपने पैक की कीमतों में बढ़ोतरी करता है तो इससे टेलिकॉम सेक्टर में और कम्पटीशन बढ़ेगा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल