Airtel के इन ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा Netflix Membership बिलकुल फ्री, ऐसे करें एक्टिव

एयरटेल प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 199 रुपये प्रति माह के नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मासिक एक्सेस मिलेगा।

टेक डेस्क. Netflix पहले से ही एयरटेल के कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ मुफ्त आता है। अब, दूरसंचार ऑपरेटर ने चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान के साथ भी मुफ्त नेटफ्लिक्स की पेशकश करने की घोषणा की है। एयरटेल प्रोफेशनल प्लान और इन्फिनिटी प्लान अब एक मुफ्त नेटफ्लिक्स के साथ आते हैं। एयरटेल प्रोफेशनल प्लान 1498 रुपए प्रति माह की कीमत पर आता है जबकि इन्फिनिटी प्लान 3999 रुपए प्रति माह की कीमत पर आता है।

इन यूजर को मिलेगा फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन 

Latest Videos

एयरटेल प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 199 रुपये प्रति माह के नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मासिक एक्सेस मिलेगा। जो लोग एयरटेल इन्फिनिटी प्लान का विकल्प चुनते हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान का मासिक एक्सेस मिलता है, जो कि 649 रुपए प्रति माह की कीमत पर आता है। भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, बेसिक प्लान, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान समेत चार प्लान पेश करता है।

इन प्लान को कर सकते हैं एक्टिव 

मोबाइल प्लान 149 रुपए प्रति माह पर एक स्क्रीन सपोर्ट के साथ आता है, वही मूल 199 रुपए के प्लान के लिए है। 499 रुपए का स्टैंडर्ड प्लान और 649 रुपए का प्रीमियम प्लान क्रमशः 2 और 4 स्क्रीन के लिए सपोर्ट के साथ आता है। मोबाइल प्लान के अलावा, अन्य प्लान यूजर  को बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट स्ट्रीम करने की अनुमति देते हैं।

एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान पर नेटफ्लिक्स को एक्टिव करने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

स्टेप 1: एयरटेल थैंक्स ऐप पर 'डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट' पेज पर जाएं
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और ‘Enjoy your rewards’ अनुभाग में 'Netflix' खोजें
स्टेप 3: ‘Claim’ चुनें
स्टेप 4: नेटफ्लिक्स प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन पेज पर ‘Proceed’  विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5: एक्टिवेशन पूरा करने के लिए ग्राहक को नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- 

इंडिया में लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन, सिर्फ 5 मिनट में 50% होगा चार्ज, फीचर्स बना देंगे दीवाना

Apple iPhone 14: लॉन्च होने से पहले जानिए स्मार्टफोन के बारे में 5 बड़ी बातें, इस दिन होगा लॉन्च

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा