Netflix जल्द लॉन्च करेगा ऐड सपोर्ट के साथ सबसे सस्ता प्लान, इन प्लान की कीमतों में हुई कटौती

Published : Apr 20, 2022, 02:00 PM IST
Netflix जल्द लॉन्च करेगा ऐड सपोर्ट के साथ सबसे सस्ता प्लान, इन प्लान की कीमतों में हुई कटौती

सार

Netflix के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने खुलासा किया है कि स्ट्रीमिंग दिग्गज नई ऐड-फ्री प्लान्स का टेस्टिंग कर रही है जो मौजूदा नेटफ्लिक्स प्लान की तुलना में बहुत सस्ती होगी।

टेक डेस्क. सबसे लंबे समय से नेटफ्लिक्स यूजर्स ने सस्ते प्लान की मांग की है। लेकिन अब यह सच हो सकता है क्योंकि कंपनी के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने खुलासा किया है कि स्ट्रीमिंग दिग्गज नई ऐड-फ्री प्लान्स का टेस्टिंग कर रही है जो मौजूदा नेटफ्लिक्स प्लान की तुलना में बहुत सस्ती होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने स्ट्रीमिंग डिवाइस पर विज्ञापन जोड़ने का विरोध किया है, लेकिन अगर यूजर सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान चाहते हैं, तो उन्हें विज्ञापनों से भी निपटना होगा।

बढ़े प्लान की कीमतों ने गवाए 6 लाख से ज्यादा कस्टमर 

नेटफ्लिक्स ने कहा कि बड़े पैमाने पर पासवर्ड शेयर करना, अन्य स्ट्रीमिंग दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे झगड़े कुछ ऐसे कारण थे जिनकी वजह से पेड सब्सक्रिप्शन में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए, नेटफ्लिक्स ने कुछ देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में वृद्धि की, लेकिन इसने पूरी तरह से कंपनी के खिलाफ काम किया। अमेरिका और कनाडा में लगभग 600,000 ग्राहक बढ़ी हुई कीमत के कारण खो गए थे।

नेटफ्लिक्स इंडिया सब्सक्रिप्शन प्लान

भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की कीमत 199 रुपए से घटाकर 149 रुपए कर दी गई है, मोबाइल प्लान यूजर को 480p पर फोन और टैबलेट पर वीडियो स्ट्रीम करने देता है। मेन प्लान यूजर को वीडियो स्ट्रीम करने की अनुमति देती है और एक समय में एक मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर या टेलीविजन स्क्रीन पर अब 199 रुपए देकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्लान पहले 499 रुपए में ऑफर हुई थी। स्टैंडर्ड  प्लान की कीमत अब भारत में 499 रुपए है। प्लान यूजर को एक ही समय में दो अलग-अलग डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीम करने देती है। स्टैंडर्ड प्लान की कीमत पहले 649 रुपए थी। अब प्रीमियम प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत पहले 799 रुपए थी, अब घटाकर  649 रुपए होगी। 

खबरें और भी हैं-

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स