अब BSNL में चीनी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं, ओप्पो को रद्द करना पड़ा फोन लॉन्च इवेंट

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों की मुठभेड़ के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है। चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग की जा रही है। इस बीच, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो को अपने भारत में अपने फोन की लॉन्चिंग कैंसल करनी पड़ी।

टेक डेस्क। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों की मुठभेड़ के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है। चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग की जा रही है। इस बीच, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो को अपने भारत में अपने फोन की लॉन्चिंग कैंसल करनी पड़ी। भारत सरकार ने चीन की इस हरकत पर कड़ा कदम उठाया है। संचार विभाग ने BSNL और  MTNL को यह निर्देश दिया है कि 4G तकनीक में जितने भी चीनी उपकरणों का इस्तेमाल होता है, उस पर फौरन रोक लगा दी जाए। वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार का फैसला किया है।

कैट ने तैयार की लिस्ट 
इस संगठन ने 500 चीनी प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार की है, जिनका बहिष्कार किया जाना है। कैट का कहना है कि चीन से 3000 से ज्यादा उत्पाद का भारत में आयात होता है। कैट ने दिसंबर 2021 तक चीन से होने वाले आयात में एक लाख करोड़ रुपए तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। कैट के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने सरकार से दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी चीनी कंपनी से वापस लेने की मांग की है।

Latest Videos

ओप्पो ने कैंसल किया फोन लाइव लॉन्च
चीनी सैनिकों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद चीन के खिलाफ भड़के गुस्से और चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग के कारण चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भारत में होने वाली लाइव लॉन्चिंग कैंसल करनी पड़ी है। यह लॉन्चिंग आज गुरुवार को ही शाम को होने वाली थी। ओप्पो का भारत में एक असेंबली प्लान्ट है, जिसमें दूसरे ब्रांड्स के फोन भी असेंबल होते हैं। आज कंपनी का Oppo Find X2 शाम 4 बजे एक लाइव इवेंट में लॉन्च किया जाना था।

अपलोड किया शॉर्ट वीडियो
लाइल लॉन्च की जगह ओप्पो ने 20 मिनट का प्री-रिकॉर्डेड वीडिओ अपलोड करते हुए भारतीय बाजार में इस फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। ओप्पो ने भारत में कोरोना वायरस महामारी रोकने में भारतीय अथॉरिटीज को की गई मदद के बारे में भी बताया। बहरहाल, लॉन्चिंग इवेंट कैंसल करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। 

भारत में हर 10 में से 8 फोन चाइनीज
इंडो-चाइना बॉर्डर पर तनाव की वजह से चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग तो की जा रही है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि भारत में मिलने वाले हर 10 स्मार्टफोन में से 8 फोन चाइनीज हैं। मार्केट में लगातार चीन के सस्ते स्मार्टफोन आने से दूसरे स्मार्टफोन निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ है और भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के प्रोडक्ट्स कहीं नजर नहीं आते। बहरहाल, चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील से चाइनीज इन्वेस्टर्स को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इनमें ग्रेटवॉल, SAIC और बाइटडांस जैसी कंपनियां शामिल हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result