
टेक डेस्क। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने कहा है कि नोकिया 3.4 (Nokia 3.4) 22 सितंबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी इस इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले किसी दूसरे प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी नहीं दी है। नोकिया के इस फोन को फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) सर्टिफिकेशन पर लिस्ट कर दिया गया है।
जानकारी पहले हो चुकी है लीक
FCC की लिस्टिंग पर नोकिया 3.4 को मॉडल नंबर TA-1283 और TA-1285 के साथ लिस्ट किया गया है। एक मॉडल नोकिया 3.4 का डुअल सिम वेरियंट है। दूसरे में सिंगल सिम की ही सुविधा दी गई है। एफसीसी सर्टिफिकेशन से यह पता चलता है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसके बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। नोकिया के इस फोन के बारे में कई बार पहले भी जानकारी लीक हो चुकी है। इससे इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन का पता चला है।
फीचर्स
नोकिया 3.4 में एक सर्कुलर रियर कैमरा है। यह पिछले जनरेशन के नोकिया फोन से अलग है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया 3.4 में 6.52 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी हो सकती है।
कैमरा
फोन में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी के लिए नोकिया 3.4 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Nokia 3.4 के साथ एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 2.4 और Nokia 7.3 भी लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, Nokia 9.3 PureView फोन को भी इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News