Nokia T20 Android Tablet: 2K डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia का धांसू टैबलेट

इंडिया में Nokia ने अपना पहला टैबलेट लांच कर दिया है। इस टैबलेट की कीमत 16,499 रूपए रखी गई है।  टैबलेट में शानदार फीचर को शामिल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है की इस प्राइस रेंज में कोई और कंपनी इतना फीचर नहीं देगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2021 12:41 PM IST

टेक डेस्क. Nokia मोबाइल ब्रांड HMD ग्लोबल ने अपना टैबलेट Nokia T20 अब भारत में लांच कर दिया है। टैबलेट 2 स्टोरेज वैरिएंट के साथ लांच हुआ है। एक 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच हुआ है। दोनों वैरिएंट में आप को वाई-फाई सपोर्टदेखने को मिलेगा। इसे आप Nokia India कीवेबसाइट से ब्लू कलर फिनिश में खरीद सकते हैं। बेस मॉडल की कीमत 15,499 रुपए है जबकि 4GB रैम के लिए आप को 16,499 रुपए देने पड़ेंगे। Nokia के सामने सबसे बड़ी चुनौती पहले से मार्केट में अपनी पहचान बना चुके कंपनिया हैं।  

स्पेसिफिकेशन

Nokia T20 में आप को 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। स्क्रीन में काफी बेजल हैं। अगर आप के पास माइक्रोएसडी कार्ड है है तो आप इसकी मेमोरी को ऑनबोर्ड 512 GB तक बढ़ा सकते हैं। Nokia T20 एंड्रॉयड टैबलेट एंड्रॉयड 11 के साथ ऑन द बॉक्स आता है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि अगले 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट आप को मिलता रहेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से टैबलेट में फेस अनलॉक फ़ीचर भी दिया गया है।

Google Kids जैसे और भी फ़ीचर हैं प्री-लोडेड

Nokia T20 में आप को 5 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।एलईडी फ़्लैश के साथ 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है। नोकिया का कहना है कि फ़ोन में ड्यूल स्पीकर OZO प्लेबैक फ़ीचर दिया गया है। टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nokia T20 टैबलेट Google Kids Space के साथ प्री-लोडेड आता है जिसे खासकर बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप इसमें Google Account बना सकते हैं जिसका पूरा कंट्रोल पैरेंट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

Flipkart Big Diwali Sale: इन महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा बंफर डिस्काउंट, ऑफर का उठाएं मजा

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होशBest Prepaid Plans: 500 रूपए से कम में ये है आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान

Best Prepaid Plans: 500 रूपए से कम में ये है आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान

Share this article
click me!