Fake News पर नकेल कसेगी WhatsApp! मैसेज फारवर्ड करने का यह नियम बदला

 WhatsApp के जरिए अब फर्जी और गलत खबरों को फैलाना मुश्किल होगा। मंगलवार को व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 11:03 AM IST / Updated: Apr 07 2020, 05:17 PM IST


टेक डेस्क: WhatsApp के जरिए अब फर्जी और गलत खबरों को फैलाना मुश्किल होगा। मंगलवार को व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है। नए बदलाव के अनुसार, अब आप एक समय में एक ही चैट पर फ्रिक्वेंटली फारवर्ड मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं। 

बता दें कि इससे पहले किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐस ने यह कदम कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान फर्जी खबरों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जारी किया है। 

इससे पहले सर्च मेसेज का आप्शन

इससे पहले WhatsApp द्वारा अपने यूजर्स के लिए फॉरवर्ड मैसेज का सच जांचने के लिए सर्च आप्शन पेश करने की जानकारी सामने आई थी, जिसमें यूजर व्हाट्सऐप पर आई किसी खबर को सर्च करके जांच सकते हैं कि यह खबर सच्ची है या फिर फर्जी।

जैसा कि सभी जानते हैं COVID-19 यानी कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया इस वक्त लॉकडाउन से गुजर रही है, भारत में भी इन दिनों 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। ऐसे में जब हर कोई अपने घरों में बंद है, तो बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए लोगों का ऑनलाइन होना बढ़ गया है। 

व्हाट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज में 40 फीसदी की बढ़ोतरी

इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है WhatsApp फॉरवर्ड मैसेज में। व्हाट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज में भारी बढ़ोतरी और फेक न्यूज़ के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज के लिए सीमा तय कर दी थी। हाल ही कि एक रिपोर्ट से जानकारी मिली कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से व्हाट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

25% की कमी आएगी

वॉट्सऐप का कहना है कि पहले फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को सिर्फ 5 लोगों को भेजने की सीमा तय करने के बाद forwaded message शेयर होने में 25% की कमी आएगी।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!