2 अरब के पार पहुंची WhatsApp यूजर्स की संख्या, प्राइवेसी को लेकर कंपनी ने कही यह बड़ी बात

Published : Feb 13, 2020, 02:53 PM IST
2 अरब के पार पहुंची WhatsApp यूजर्स की संख्या, प्राइवेसी को लेकर कंपनी ने कही यह बड़ी बात

सार

दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी यानी दो अरब लोग अब व्हाट्स एप का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2018 में कहा था कि व्हाट्स एप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 अरब है। 

नई दिल्ली. दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी यानी दो अरब लोग अब व्हाट्स एप का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2018 में कहा था कि व्हाट्स एप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 अरब है। इसके जरिये लोग एक दिन में 60 अरब संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।

व्हाट्स एप के लिये भारत सबसे बड़ा बाजार है। एप ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी है।

पूरी तरह से सुरक्षित है आपकी चैट 
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में व्हाट्स एप का उपयोग करने वालों की संख्या दो अरब को पार कर गयी है। कंपनी ने दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और मंच के जरिये दो लोगों या समूह के बीच होने वाली बातचीत में सेंध की गुंजाइश नहीं है।

व्हाट्स एप ने एक ब्लाग में कहा,‘‘हमें पता है कि जितना हम इंटरनेट के जरिये जुड़ते हैं, उतने ही हमें सुरक्षा की जरूरत होती है। हम जितना ऑनलाइन होते हैं, हमारी बातचीत की सुरक्षा उतना ही महत्वपूर्ण हो जाती है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट