11 जनवरी को लांच होगा OnePlus 10 Pro, 48 MP के साथ आएगा फोन, कंपनी सीईओ ने लांच किया टीजर

Published : Jan 04, 2022, 01:14 PM IST
11 जनवरी को लांच होगा OnePlus 10 Pro, 48 MP के साथ आएगा फोन, कंपनी सीईओ ने लांच किया टीजर

सार

भारत में 14 जनवरी को OnePlus 9RT लांच किया जाएगा। उससे तीन दिन पहले यानी 11 जनवरी को चीन में OnePlus 10 Pro को लांच किया जाएगा। कंपनी सीईओ की ओर से एक टीजर भी आउट किया है।

टेक डेस्‍क। OnePlus 10 Pro के आधिकारिक डिज़ाइन का टीजर आउट हो गया है। जिसमें कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन को शोकेस किया है। अफवाहों के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो लॉन्च इवेंट 11 जनवरी को चीन में होगा। जिसके बाद इसे भारत में लांच किया जाएगा। आपको बता दें क‍ि पहले इस फोन के 4 जनवरी को लांच होने की सूचना थी।  

वनप्लस 10 प्रो डिजाइन
कम्युनिटी फोरम पर टीज किए गए OnePlus 10 Pro का डिजाइन काफी हद तक लीक हुए रेंडर्स से मिलता-जुलता है। जो इस बात की पुष्टि करता है कि डिवाइस दो रंगों में आएगा जिसमें एक वोल्‍कैनिक ब्‍लैक और एमाराल्‍ड फॉरेस्‍ट शामिल है। डिवाइस ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करेगा। वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 10 प्रो कैमरा मॉड्यूल में सिरेमिक फिनिश है, जबकि रियर पैनल फ्रॉस्टेड ग्लास से बना हुआ है। जैसी कि उम्‍मीद थी कि 10 प्रो पर कैमरा सिस्टम हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किया गया है।

कैसा होगा कैमरा
वैसे वनप्लस ने कैमरा स्पेसिफ‍िकेश का का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी डिटेल पहले ही लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो कैमरा सेटअप में 48MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3.3X ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

यह भी होगी ख‍ासियत
अफवाहों के अनुसार फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट होगा। वनप्लस हुड के तहत एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी की सुविधा देगा। यह 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक करेगा। OnePlus 10 Pro Android 12-आधारित ColorOS 12/ OxygenOS 12 को आउट-ऑफ़-द-बॉक्स बूट करेगा।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स