आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी OnePlus 10R स्मार्टफोन की पहली सेल, ऐसे मिलेगा 2,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट

लॉन्च ऑफर के तौर पर वनप्लस आईसीआईसीआई कार्ड्स ((डेबिट और क्रेडिट कार्ड )) पर 2,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। OnePlus 10R स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12:00 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न और वनप्लस स्टोर पर शुरू होगी। 

टेक डेस्क. OnePlus ने हाल ही में R-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन OnePlus 10R लॉन्च किया है। मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ नंबर सीरीज के तहत यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। OnePlus 10R आज देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला Realme GT Neo 3, Moto Edge 30 Pro, Xiaomi 11T Pro 5G और Iqoo 9 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा। आइए हम भारत में OnePlus 10R की कीमत, लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर करीब से नज़र डालें।

OnePlus 10R: भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर 

Latest Videos

OnePlus 10R दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है - 8GB + 128GB और 12GB + 256GB। इसके 8GB और 12GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 38,999 रुपए और 42,999 रुपए है। एक OnePlus 10R एंड्योरेंस एडिशन भी है जो केवल 12GB + 256GB वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 43,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के तौर पर वनप्लस आईसीआईसीआई कार्ड्स पर 2,000 रुपए तक की छूट दे रहा है। स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12:00 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न और वनप्लस स्टोर पर शुरू होगी।

OnePlus 10R: स्पेसिफिकेशंस 

स्मार्टफोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पैनल ब्राइटनेस के मामले में 950nits जितना हाई किया जा सकता है और इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स प्रोसेसर है। फ़ोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12 को बूट करता है। OnePlus 10R फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यह डुअल-सिम, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS के साथ आता है। 

OnePlus 10R: फीचर्स

स्मार्टफोन में  ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX766 सेंसर शामिल है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। OnePlus 10R में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। एक OnePlus 10R एंड्योरेंस एडिशन भी है जिसमें 4500mAh की बैटरी के साथ आता है लेकिन यह 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ये भी पढ़ें-

यह भी पढ़ेंः- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर

Good News ! iPhone 14 Series की कीमत आई सामने, मिलेगा 8K वीडियो का सपोर्ट, देखें फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी