इंडिया में लॉन्च हुआ OnePlus 9RT, 50MP कैमरे से है लैस, देखें कीमत और अहम फीचर्स

भारत में OnePlus 9RT की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए है। 

टेक डेस्क. भारत में OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने Youtube चैनल पर लाइव इवेंट करके लॉन्च किया है। यह पिछले साल से OnePlus 9R का अपग्रेडेड वैरिएंट है जिसे अक्टूबर 2021 में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में एक पंच-होल कैमरा, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन चीन मॉडल की जैसी ही हैं। इंडियन वैरिएंट में सॉफ्टवेयर Android 12 के बजाय Android 11 है। भारत में OnePlus 9RT की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 42,999 रुपए और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए रखी गई है।

इस दिन शुरू होगा पहला सेल 

Latest Videos

Amazon.in से स्मार्टफोन खरीदने वालों को 4,000 रुपए की बैंक छूट मिलेगी, जिससे इसकी कीमत कम होकर 38,999 रुपए हो जाएगी।फोन नैनो सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। पहली बिक्री की तारीख के लिए यह OnePlus.in के माध्यम से 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे रेड केबल फर्स्ट सेल (Red Cable First Sale) के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह 17 जनवरी से दोपहर 12 बजे Amazon.in, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। खरीदारों को स्पॉटिफाई प्रीमियम के साथ-साथ वनप्लस बैंड  (1,699 रुपए) को 999 रुपए में या वनप्लस बुलेट वायरलेस जेड ईयरफोन (1,999 रुपए) 1,499 रुपए में खरीदने का विकल्प मिलेगा।

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 9RT एक 6.62-इंच  AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास लेयर से प्रोटेक्ट है यानी फोन पर कोई खरोच नहीं लगेगी। स्मार्टफोन में  600Hz टच रिस्पॉन्स रेट, हाइपर टच 2.0 फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप बिना अटके एक बार मे कई मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।  रात में आपकी आंख को सेफ रखने के लिए स्मार्टफोन में रीडिंग मोड और नाईट मोड का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11-आधारित OxygenOS 12 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन का वजन 198.5 ग्राम है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। यह दो मॉडलों में आता है: 8 जीबी / 128 जीबी और 12 जीबी / 256 जीबी वैरिएंट। कनेक्टिविटी फीचर में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6, एपीटीएक्स एचडी और एलडीएसी के साथ ब्लूटूथ 5.2 और एएसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं।स्मार्टफोन में Warp चार्ज 65T 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus 9RT का कैमरा और फीचर्स

फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4डी इंटेलिजेंट हैप्टिक मोटर, अलर्ट स्लाइडर, वीसी कूलिंग सिस्टम और एडेप्टिव स्विच के साथ ट्राई-ईस्पोर्ट वाई-फाई एंटेना से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैट, डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइज़ कैंसिलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus 9RT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा 16MP वाइड-एंगल लेंस शामिल है। यह 60fps तक 4K वीडियो और 1080p 30fps पर टाइम-लैप्स रिकॉर्ड कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts