इंडिया में 14 जनवरी को लॉन्च होगा OnePlus 9RT धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP कैमरे से होगा लैस

OnePlus 9RT में 6.62-इंच E4 OLED डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस, HDR10 + सपोर्ट और 600Hz टच रिस्पॉन्स के साथ स्पोर्ट करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2022 10:27 AM IST

टेक डेस्क. OnePlus 9RT भारत में 14 जनवरी को विंटर स्पेशल इवेंट में OnePlus Buds Z2 के साथ लॉन्च होने वाला है।  हैंडसेट मूल रूप से चीन में अक्टूबर में वनप्लस 9R के उत्तराधिकारी के रूप में शुरू हुआ था।  हालहिं में OnePlus 9RT ईइंडियन वैरिएंट अब गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर मॉडल नंबर OnePlus MT2111 के साथ दिखाई दिया है, जैसा कि MySmartPrice द्वारा देखा गया है। OnePlus 9RT ने सिंगल-कोर राउंड में 888 अंक और मल्टी-कोर सेगमेंट में 3319 अंक बनाये हैं। OnePlus 9RT गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह बॉक्स से बाहर Android 12 OS के साथ आएगा।

OnePlus 9RT की स्पेसिफिकेशन

Latest Videos

OnePlus 9RT में 6.62-इंच E4 OLED डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस, HDR10 + सपोर्ट और 600Hz टच रिस्पॉन्स के साथ स्पोर्ट करता है।  यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा पावर्ड है जिसे एड्रेनो 660 जीपीयू 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन चीन में Android 12 पर आधारित ColorOS 12 पर चलता है लेकिन भारत में OxygenOS स्किन के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ शामिल हैं।

OnePlus 9RT फीचर्स 

इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Warp चार्ज 65T 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, OnePlus 9RT 5G ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 16MP वाइड-एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस शामिल है।  सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है। ऑफर पर 8GB रैम वैरिएंट भी हो सकता है। मदरबोर्ड सेक्शन में 'Lahina' का उल्लेख है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC से जुड़ा है और इसे 1.8GHz पर क्लॉक किया गया है।

ये भी पढ़ें- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

Amazon पर चल रहा बंपर सेल, Xiaomi, OnePlus स्मार्टफोन पर पाएं 4 हजार रुपए तक की छूट

Apple के अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 2022 की डिजाइन होगी पुरानी, मिलेगा 5G का सपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता