108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Oppo A सीरीज का यह स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स

OPPO A98: ओपो के A-सीरीज के अंतर्गत लॉन्च होने वाला यह फोन 108MP के साथ आएगा। इस स्‍मार्टफोन को ‘OPPO A98' नाम के साथ रिलीज किए जाने की संभावना है। यहां जानिए इस फोन के बेसिक फीचर्स के बारे में...

Akash Khare | Published : Oct 31, 2022 12:48 PM IST

टेक न्यूज. चाइनीज फोन कंपनी ओपो (Oppo) जल्द ही अपना एक और स्‍मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को अपनी A सीरीज के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन के तौर पर पेश करेगी। फोन की रिलीज से पहले इस बारे में कई डिटेल्स सामने आई हैं। इसकी कीमत 14,995 रुपए बताई जा रही है। जानिए कंपनी के इस नए फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

ये हैं इसकी बेसिक डिटेल्स
हाल ही में एक डिजिटल चैट स्‍टेशन ने इस फोन के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए बताया कि ओपो के A-सीरीज के अंतर्गत लॉन्च होने वाला यह फोन 108MP के साथ आएगा। इस स्‍मार्टफोन को ‘OPPO A98' नाम के साथ रिलीज किए जाने की संभावना है। यहां जानिए इस फोन के बेसिक फीचर्स के बारे में...
- इसमें कर्व्‍ड एजेज के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। 
- बैक साइड में 108 मेगापिक्सल कैमरा होगा। और भी कैमरा होंगे पर उनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।
- यह कस्टमर्स को 5,000mAh की बैटरी ऑफर करेगा जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
- फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजॉलूशन वाला डिस्‍प्‍ले होगा। फोन में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो दिया जाएगा। 
- यह स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। 
- फोन की रैम और स्‍टोरेज को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

जल्द Find N Flip फोन भी करेंगे लॉन्च 
उम्मीद की जा रही है चीन इस फोन को अपने देश के अलावा बाकी मार्केट्स में भी पेश करेगा। कंपनी इस डिवाइस को नवंबर में चीन में पेश कर सकती है। इसके अलावा सुनने में आया है कि कंपनी जल्द ही अपना Find N Flip फोन लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन साल के अंत में रिलीज हो सकता है। 

ये भी पढ़ें...

नवंबर में लॉन्च होंगे ये 5G स्मार्टफोन्स, यहां जानिए 5 हजार से 30 हजार रुपए तक की कीमत वाले इन फोन के फीचर्स

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानिए लिस्ट में कहां हैं मुकेश अंबानी का नाम

Twitter के दो बड़े बदलाव: ब्लू टिक चाहिए तो यूजर को देने होंगे 1,650 रुपए, ट्वीट एडिट कर सकेंगे भारतीय यूजर्स

Share this article
click me!