बजट में है OPPO K105G Smart Phone की कीमत, अट्रैक्टिव डिजाइन-बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार बैटरी लाइफ

OPPO ने अभी हाल ही में OPPO K10 5G लॉन्च किया है, जो इस साल मार्च में पेश किए गए OPPO K10 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। OPPO ने K10 5G के साथ स्मार्टफोन ब्रांड के स्टाइल, परफॉर्मेंस और किलर प्राइसिंग को और आगे बढ़ाया है। OPPO K10 5G स्मार्टफोन 5G की शुरुआत के साथ किफायती, डेलीयूज सेगमेंट में एक अगला कदम बढ़ा चुका है।

OPPO ने अभी हाल ही में OPPO K10 5G लॉन्च किया है, जो इस साल मार्च में पेश किए गए OPPO K10 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। OPPO ने K10 5G के साथ स्मार्टफोन ब्रांड के स्टाइल, परफॉर्मेंस और किलर प्राइसिंग को और आगे बढ़ाया है। OPPO K10 5G स्मार्टफोन 5G की शुरुआत के साथ किफायती, डेलीयूज सेगमेंट में एक अगला कदम बढ़ा चुका है। यह स्मार्टफोन 17,499 रुपए में 15 जून से फ्लिपकार्ट, OPPO ऑनलाइन स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन क्या इस स्मार्टफोन को इसी प्राइस सेगमेंट में यूजर को पसंद आनेवाला फ्यूचर डिवाइस बनाता है? आइए पता करते हैं।

Latest Videos

शानदार डिजाइन

OPPO K10 5G के बारे में पहली बात जो स्पष्ट रूप से हमारे ध्यान में आती है वह है डिजाइन। डिवाइस कॉम्पैक्ट है, जो अल्ट्रा-स्लिम बॉडी में पैक की गई डेलीयूज कैपेसिटी को दर्शाता है। कॉम्पैक्ट स्ट्रेट बॉर्डर मिडिल फ्रेम और स्लीक बॉडी की बदौलत फोन बहुत हल्का और पतला लगता है और आसानी से हमारे हाथ में फिट हो जाता है। कंपीटीटर की तुलना में OPPO K10 5G सिर्फ 7.99 मिमी मोटा है। इसमें OPPO की सिग्नेचर के जैसे ही OPPO Glow डिज़ाइन तकनीक मिलती है। जो कि केवल फ्लैगशिप OPPO स्मार्टफ़ोन में देखी जाती है। इसकी चमकदार सैंड फिनिश डिजाइन इसके बैक पैनल को स्क्रैच प्रूफ बनाता है। डिवाइस में एर्गोनॉमिक स्टाइल के साथ स्लीक स्ट्रेट-एज डिज़ाइन भी है, जो इसे डेलीयूज खूबसूरत स्मार्टफोन बनाता है। यह जानना भी बेहद जरूरी है कि यह फोन अपनी कीमत में 5000 एमएएच वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। फोन दो रंगों- मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू में उपलब्ध है। मिडनाइट ब्लैक एक चमकदार बनावट के साथ एक प्योर ब्लैक रंग है और दूसरा सबको आकर्षक लगनेवाला ओशन ब्लू है, जो बेहद प्रीमियम दिखता है। दोनों रंग काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। 

रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर परफॉर्मेंस 

चलिए अब प्रोसेसर की बात करते हैं। OPPO K10 5G एक Mediatek डाइमेंशन 810 हाई-परफॉर्मेंस 5G चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है, जिसमें लोअर पावर ड्रेन है। सुपर-फास्ट प्रोसेसर डिवाइस के प्योर परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। चिपसेट पर 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियेंस देता है। प्रोसेसर 2.4 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड भी प्रदान करता है। हर बार जब भी मैं डिवाइस का उपयोग करता हूं तो अच्छा अनुभव देता है। डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम कनफिगरेशन में उपलब्ध है। जो लोग अपने स्मार्टफोन से अधिक परफॉरमेंस की तलाश कर रहे हैं, वे रैम एक्सपैंड का उपयोग करके परफॉरमेंस को बढ़ा सकते हैं। रैम एक्सपैंड ने मुझे एक साथ कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए फ़ास्ट और स्मूथ अनुभव दिया। RAM एक्सपैंड टेक्नोलॉजी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है - +2GB, +3GB, और +5GB ताकि आप स्मार्टफोन से अपने मन मुताबिक परफॉरमेंस को बड़ा सकें।

सुप्रीम बैटरी लाइफ

OPPO K10 5G में 5,000 mAH की बैटरी पर 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है। फोन सिर्फ 69 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। एक फुल चार्ज पर यह फोन 20.52 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करता है। बैटरी का यह परफॉर्मेंस इस फोन को डेलीयूज वाला फोन बनाता है। OPPO K10 5G लेवल 2 बैटरी ओवरचार्ज और ओवर-डिस्चार्ज सुरक्षा और बैटरी सिक्योरिटी का उपयोग करता है। 5-लेयर बैटरी प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी बैलेंस चार्जिंग स्पीड और फोन के टेम्प्रेचर को भी बैलेंस रखता है। इसमें एक इंटेलिजेंट नाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन भी है, जो ओवरचार्जिंग से बचने में मदद करता है। यानी कि 80% पर चार्ज होते ही फोन चार्ज लेना बंद कर देता है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है, जो यूजर को USB केबल का उपयोग करके दूसरे डिवाइस को चार्ज करने की अनुमति देता है। कुल मिलाकर, डिजाइन और परफॉरमेंस की तरह ही बैटरी एन्हांसमेंट मेरे लिए एक निश्चित स्टैंडआउट है।

शानदार ऑडियो-विजुअल अनुभव

स्मार्टफोन ने ऑडियो-विजुअल फीचर का एक शानदार कॉम्बीनेशन भी दिखाया है। इसमें अल्ट्रा-लीनियर डुअल स्टीरियो स्पीकर एक बेहद बढ़िया एक्सपीरियेंस कराता है। क्योंकि इसने मुझे इस कीमत में बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियेंस करने में मदद की। चाहे वह वीडियो कंटेंट देखते समय हो या म्यूजिक सुनते हुए, स्मार्टफोन ने एक इमर्सिव सराउंड साउंड अनुभव दिया। जब ऑडियो एन्हांसमेंट की बात आती है तो OPPO K10 5G के पास और भी बहुत कुछ होता है। आपको अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड भी मिलता है, जो मीडिया, रिंगटोन, अलार्म, नोटिफिकेशन आदि के लिए 100% से अधिक वॉल्यूम की परमिशन देने के लिए एक्स्ट्रा वॉल्यूम सेटिंग्स को कंट्रोल करने में मदद करता है। OPPO ने साउंड एन्हांसमेंट स्पेशलिस्ट Dirac के साथ हाथ मिलाकर इस फोन के लिए स्पेशल पार्टनरशिप भी की है। नया Dirac 3D रिंगटोन एक सराउंड साउंड रिंगटोन है, जो डिवाइस में मौजूद अल्ट्रा-लीनियर स्पीकर ऐरे से निकलने के बाद बढ़िया एक्सपीरियेंस देता है। 

शानदार और ब्राइट डिस्प्ले 

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.56” FHD+ 90Hz कलर-रिच वाटरड्रॉप डिस्प्ले है। यूजर 100% DCI-P3 हाई कलर ​​रेंडरिंग की पावर का आनंद ले सकते हैं, जो ब्राइट इमेज इफेक्ट के लिए बेहतर कलर प्रोडक्शन देता है। हाई स्क्रीन रिजॉल्यूशन और हाई पिक्सेल डेंसिटी ने सुनिश्चित किया कि कोई चाहे इमेज या वीडियो कंटेंट देख रहा हो, आउटपुट स्पष्ट और क्लियर रहेगा। मेरे अनुभव में, डिस्प्ले काफी रिस्पॉन्सिव, फास्ट और बिना किसी लैग के था। आंखों की सेफ्टी पर भी डिस्प्ले शानदार फीचर्स जैसे ऑल-वेदर स्मार्ट आई प्रोटेक्शन और आंखों की देखभाल और रिलेक्स विजन के लिए ब्लू लाइट अटेंशन से फुल है। OPPO K10 5G भी एआई-पावर्ड ऑल-डे एआई आई कम्फर्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो स्क्रीन व्यू को बढ़ाने या कम करने के लिए ऑटोमैटिक रूप से आसपास की लाइट के लेवल का पता लगाता है। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि मैं अपनी स्क्रीन को जरूरत के मुताबिक किसी भी एन्वॉयरनमेंट में देख सकता हूं।

अपग्रेडेड कैमरा क्वालिटी

OPPO K10 5G का कैमरा पूरी तरह से डेली नीड को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा के साथ 48MP + 2MP AI डुअल रियर कैमरा कैजुअल स्मार्टफोन फोटोग्राफी की जा सकती है। मैंने बिना किसी जूमिंग के अल्ट्रा-क्लियर 108 एमपी इमेज भी ली, जिसमें मुझे हाई-रिजॉल्यूशन वाली इमेज मिली। कैमरा तीन महत्वपूर्ण कैमरा फीचर्स से लैस है, जो इस प्राइज रेंज में बड़ी बात हैं। सबसे पहले, अल्ट्रा नाइट मोड जो मुझे नॉइज को कम करके, ब्राइट और अधिक डिटेलिंग रॉ शॉट्स लेने देता है। पोट्रेट मोड बैकग्राउंड को ब्लर करके और मुझे प्रत्येक इमेज में सिनेमाई पोट्रेट लेने में कोई दिक्कत नहीं आई। और अंत में एआई सीन एन्हांसमेंट जिसने अधिक वाइब्रेंट और डायनामिक आउटपुट के लिए बेहतर इमेज क्लिक करने में मदद की। 

यूजर फ्रेंडली ओएस

OPPO K10 5G को ColorOS 12.1 के साथ एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलता है। फ्लेक्सड्रॉप फीचर छोटी विंडो के रूप में खुले कई ऐप खोलकर नेविगेट करते समय स्मूथनेस प्रदान करती है। एक अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स बैकग्राउंड स्ट्रीम है जो वीडियो ऐप्स को बैकग्राउंड में चलने देती है, जबकि चैटिंग और म्यूजिक के साथ आप गेम खेल सकते है। ऐप्स के बीच आसान पहुंच और फास्ट स्विचिंग के लिए स्मार्ट साइडबार, स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए Google लेंस के साथ थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और आसान नेविगेशन के लिए आसान मोड 2.0 शामिल है। स्मार्टफोन OPPO एंड्योरिंग क्वालिटी के साथ ओप्पो क्वालिटी एश्योरेंस के साथ भी आता है। 

वर्डिक्ट 

OPPO K10 5G उस जगह है जहां 5G स्टाइल और डेलीयूज के उपयोग एक साथ मिलता है। पावर-पैक 8+128GB स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो 17,499 रुपए की सरप्राइज़ कीमत रेंज में आकर्षक दिखने वाले परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं। जो लोग OPPO K10 5G खरीदना चाहते हैं, उनके लिए नीचे दिए गए ऑफर्स देखें। फ्लिपकार्ट या ओप्पो ऑनलाइन स्टोर पर K10 5G खरीदने वाले ग्राहक 3 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई, एसबीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन, एक्सिस बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई और कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna