Oppo ने चोरी छिपे लॉन्च किया बेहद स्टाइलिश Oppo Reno 7 Z 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 7 Z 5G, Reno 7 Pro, Reno 7 और Reno 7 SE के बाद कंपनी की ओर से एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करने वाला ब्रांड है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 3:33 PM IST

टेक डेस्क. Oppo ने Reno 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Oppo Reno 7 Z 5G की घोषणा की है, जो कि Reno 7 सीरीज के तहत चौथा स्मार्टफोन है। कंपनी इससे पहले रेनो 7 और 7 प्रो को भारत में लॉन्च कर चुकी है। चुनिंदा बाजारों में कंपनी ने रेनो 7 एसई 5जी की भी घोषणा कर दी है। रेनो 7 जेड 5जी क्वालकॉम चिपसेट के साथ आता है। फोन में पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। अगर भारत में Oppo F-सीरीज के तहत फोन लॉन्च किया जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। आइए एक नजर डालते हैं Oppo Reno 7 Z 5G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर।

ये भी पढ़ें-WhatsApp के ये 5 अपकमिंग फीचर्स बदल देंगे चैटिंग करने का तरीका, यूजर को है बेसब्री से इंतजार

Latest Videos

Oppo Reno 7 Z 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 7 Z 5G, Reno 7 Pro, Reno 7 और Reno 7 SE के बाद कंपनी की ओर से एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करने वाला ब्रांड है। कंपनी ने थाईलैंड में डिवाइस के स्पेक्स का अनावरण किया है। हालांकि, कीमत और उपलब्धता की जानकारी 3 मार्च को दी जाएगी। रेनो 7 जेड दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रेनबो में आता है। इसमें पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है। कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े कटआउट हैं और एक छोटा तीसरा कटआउट बाईं ओर रखा गया है। यह 64MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। डिवाइस में 2MP का मोनोक्रोम कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जिसे होल-पंच कटआउट के अंदर रखा गया है।

ये भी पढ़ें-आखिर कौन सा फीचर OnePlus Nord CE 2 5G को बनाता है एक किलर और आल राउंडर स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Oppo Reno 7 Z की फीचर्स

फोन में फ्लैट फ्रेम है। यह 6.43 इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। जबकि साइड और टॉप बेज़ल पतले हैं, फोन की चिन अपेक्षाकृत मोटी है। पावर बटन डिवाइस के दाहिने किनारे पर स्थित है, जो बाईं ओर वॉल्यूम बटन के लिए जगह बनाता है। रेनो 7 Z 5G में स्नैपड्रैगन 695 SoC है। इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. यूजर्स को 5GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट और 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी विकल्प मिलता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। इसमें 3.5 मिमी का हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी आदि है। फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12-आधारित ColorOS 12 चलाता है।

ये भी पढ़ें-ये हैं 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Top 5 बेस्ट Samartphone, जिन्हें आपको आंख बंद करके लेना चाहिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts