इंडिया में जल्द आएगी Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में 14 दिन चलेगी, पानी में भी नही होगी खराब

Oppo Watch Free ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च हो सकती है, जो  चीन में आज लॉन्च होने वाले हैं, जबकि भारत वैरिएंट जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 5:46 AM IST

टेक डेस्क. Oppo की स्मार्टवॉच का अगला वैरिएंट Oppo Watch Free, जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि अभी किसी खास लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। 91Mobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो वॉच फ्री, ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च हो सकती है, जो आज चीन में लॉन्च होने वाले हैं, जबकि भारत वैरिएंट जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी की भारत वेबसाइट में अभी Oppo Enco M32 को भी लिस्ट किया गया है, हालांकि डिवाइस के लैंडिंग पेज फिलहाल लाइव नहीं दिख रहे हैं।

Oppo Watch Free स्पेसिफिकेशन

Latest Videos

भारत में ओप्पो वॉच फ्री की कीमत अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन डिवाइस को चीन में लगभग CNY 599 में बेचा जाना चाहिए, जो लगभग 7,000 रुपए है। ओप्पो वॉच फ्री का देश में  लगभग 7 हजार रुपए के आसपास लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा Oppo Watch को भारत में 14,999 रुपए में बेचा जाता है। इसके अलावा, ओप्पो वॉच फ्री के साथ ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ और नए Oppo Enco हेडफ़ोन भी होंगे। ओप्पो रेनो सीरीज़ को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। इसलिए संभव है कि ओप्पो वॉच फ्री को भी उसी समय लॉन्च किया जाएगा।

Oppo Watch Free स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

ओप्पो वॉच फ्री में ब्लूटूथ 5 के सपोर्ट के साथ 1.64 इंच 2.5डी AMOLED डिस्प्ले है। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर भी होना चाहिए। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड भी शामिल होंगे, जिसमें वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग, आउटडोर साइकलिंग, एलिप्टिकल मशीन और रोइंग मशीन के लिए कस्टमाइज्ड मोड शामिल हैं। ओप्पो वॉच फ्री में 230mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर लगभग दो सप्ताह तक चलेगी और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसमें वॉटर रेसिस्टेंस भी देखने को मिल सकता है। यह 5ATM पानी के दबाव को झेल सकता है।

ये भी पढ़ें- 

Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे

इंडिया में लॉन्च हुई आवाज से कन्ट्रोल होने वाली Garmin Venue 2 Plus स्मार्टवॉच, सुन पाएंगे ऑनलाइन म्यूजिक

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता