'मन की बात' में पीएम मोदी ने बताया 4 स्वदेशी ऐप्स के बारे में, जानें क्या है इनकी खासियत

अगस्त महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में खास तौर पर स्वदेशी ऐप्स का जिक्र किया। उन्होंने इन ऐप्स की खासियत के बारे में भी बताया। 

टेक डेस्क। अगस्त महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में खास तौर पर स्वदेशी ऐप्स का जिक्र किया। उन्होंने इन ऐप्स की खासियत के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए कहा कि इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने ऐप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चैलेंज में युवाओं ने बड़-चढ़ कर भागीदारी की। 

अलग-अलग कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड्स
'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज' के नतीजे बेहद प्रभावित करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी जांच-परख के बाद अलग-अलग कैटेगरी में करीब दो दर्जन ऐप्स को अवॉर्ड्स दिए गए हैं। पीएम मोदी ने 4 ऐप्स का जिक्र करते हुए उनकी खासियत भी बताई।

Latest Videos

Kutuki ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ने Kutuki ऐप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह छोटे बच्चों के लिए एक लर्निंग ऐप है। यह एक इंटरएक्टिव ऐप है, जिसके जिसके जरिए छोटे बच्चे गीत और कहानियां सुन सकते हैं। इस ऐप से बच्चे खेल-खेल में मैथेमैटिक्स और साइंस के बारे में जान सकते हैं। इसमें कई तरह की एक्टिविटीज और गेम्स हैं। 

KOO ऐप
यह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें अपनी मातृभाषा में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो पोस्ट किया जा सकता है। इसमें इंटरएक्ट करने की सुविधा है। 

Ask Sarkar
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐप   Ask Sarkar का भी जिक्र किया। इसमें  chat boat के जरिए इंटरएक्ट किया जा सकता है और किसी भी सरकारी योजना की जानकारी ली जा सकती है। इसमें भी टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए अपनी बात रखी जा सकती है। 

Step set go
प्रधानमंत्री ने एक स्वदेशी ऐप Step set go का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह एक फिटनेस ऐप है और इसके जरिए हम कितने कदम चले, कितनी कैलोरी बर्न की, इसकी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐप फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करता है और फिट रहने के लिए मोटिवेट भी करता है। 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल