Reliance Jio और Airtel ने लॉन्च किए 500 रुपए से कम के प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ रोज 2GB डेटा

रिलायंस जियो और एयरटेल ने 500 रुपए से कम के अपने रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। 

टेक डेस्क। रिलायंस जियो और एयरटेल ने 500 रुपए से कम अपने रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। रिलायंस जियो के पास रोज 2GB डेटा ऑफर करने वाले कई प्लान हैं। कुछ ऐसे प्लान हैं, जो दोनों कंपनियां करीब-करीब एक कीमत पर ऑफर कर रही हैं। रिलायंस जियो का प्लान 444 रुपए का है, जबकि एयरटेल का प्लान 449 रुपए का है। 

444 रुपए वाला जियो रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 444 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है। यानी ग्राहक को कुल 112 2GB डेटा मिल जाता हैं। रोज मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड, वहीं नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। कस्टमर रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज में मिलता है।

Latest Videos

449 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के 449 रुपए वाला प्लान कंपनी के Truly Unlimited रिचार्ज पैक की कैटेगरी में आता है। इसमें रोज 2GB डेटा के हिसाब से कुल 112 GB डेटा मिलता है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल पूरी तरह मुफ्त है। इसके साथ रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं।

कैशबैक की सुविधा
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा फ्री हैलो ट्यून्स और 1 साल के लिए शॉ अकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर किया जाता है। एयरटेल के इस रिचार्ज पलान में फास्टैग लेने पर 150 रुपए कैशबैक भी मिलता है।

448 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के पास  448 रुपए वाला रिचार्ज प्लान भी है। इसमें रोज 3 GB डेटा के हिसाब से 84 GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। ग्राहक रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग