8 हजार रुपए की कीमत वाला POCO C31 स्मार्टफोन हाल ही में 8 हजार रुपए के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना है। वहीं करीब 15,000 रुपए की कीमत वाला Poco M4 Pro स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला एमोलेड डिस्पले वाला स्मार्टफोन बना है। जानिए दोनों की खासियतें...
टेक न्यूज. Flipkart Big Billion Days: 23 सितंबर से 30 सितंबर तक फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल ऑफर जारी था। इस सेल में स्मार्टफोन ब्रांड POCO केको जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 7 दिनों तक चली इस सेल में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर इस फोन की 4 लाख यूनिट बिक गईं। इसी सेल में करीब 15,000 रुपए की कीमत वाले Poco M4 Pro स्मार्टफोन की भी लगभग 3 लाख यूनिट बिकीं। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाला एमोलेड डिस्पले वाला स्मार्टफोन बना। इस खबर में हम आपको इन दोनों ही फोन के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं...
पोको सी31 (Poco C31)
- वहीं Poco C31 स्मार्टफोन में 6.53 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
- फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।
- फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
- फोन MediaTek Helio G35 SoC सपोर्ट के साथ आता है।
पोको एम4 प्रो (Poco M4 Pro)
- Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है।
- Poco M4 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 5G (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।
क्या कहा POCO India head ने?
POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन के अनुसार, 'इस फेस्टिव सीजन में, हम अपने कंज्यूमर्स के साथ जश्न मनाना चाहते थे और इसलिए हमने POCO के सस्ते प्रोडक्ट्स को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स देने के चलते हमने कंज्यूमर्स को बेजोड़ कीमतों पर POCO फोन बेचे। POCO C31, M4 Pro AMOLED, और X4 Pro 5G ने अपने-अपने सेगमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हम इस बिग बिलियन डेज़ सेल में POCO को मिले प्यार से अभिभूत हैं।'
ये भी पढ़ें...
मात्र 919 रुपए में घर ले जा सकते हैं 10 हजार रुपए वाले ये छोटे फ्रिज, Flipkart दे रहा है बम्पर ऑफर