सार

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने ब्रॉडबैंड सर्विस जियोफाइबर यूज करने वालों के लिए एक शानदार दिवाली ऑफर की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह जियो ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड यानी सीमित समय के लिए ही हैं...

टेक न्यूज. JioFiber Double Festival Bonanza offer: रिलायंस जियो ने नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए 'जियोफाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा' ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के साथ कंपनी Diwali 2022 को अपने ग्राहकों के लिए और भी खास बना रही है। इस Jio Offer के तहत कंपनी की तरफ से 6500 रुपए के बेनिफिट्स और 15 दिनों तक फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इस खबर में जानिए कंपनी के इन ऑफर प्लान्स के बारे में...

नए जियोफाइबर कनेक्शन पर ही मिलेगा ऑफर
खास बात यह है कि 6500 रुपए तक के बेनिफिट्स का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो नया जियोफाइबर कनेक्शन खरीदेंगे। इन ग्राहकों को कनेक्शन लेने के बाद 599 या फिर 899 रुपए वाले प्लान को कम से कम 6 महीने के लिए एक साथ रीचार्ज करवाना होगा। बता दें कि यह ऑफर दो JioFiber Plans के साथ ही दिया जा रहा है, जिनकी कीमत 599 रुपए और 899 रुपए है।

ऑफर में क्या है खास
JioFiber 599 Plan:
जियो यूजर्स अगर 6 महीने के लिए 599 रुपए वाले इस प्लान को रीचार्ज करते हैं तो इस पर उन्हें करीबन 4241 रुपए का खर्च आएगा,  जिसमें जीएसटी शामिल होगी। इस प्लान के साथ नए यूजर्स को 4500 रुपए के स्पेशल वाउचर्स मिलेंगे। ये वाउचर्स चार अलग-अलग ब्रांड्स के होंगे। इसमें 1500 रुपए का वाउचर Ixigo की तरफ से दिया जा रहा है, 1000 रुपए का वाउचर रिलायंस डिजिटल, 1000 रुपए का वाउचर AJIO, और 1000 रुपए का वाउचर NetMeds की तरफी से दिया जा रहा है। 6 महीने के अलावा इस प्लान पर यूजर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जाएगी। 

JioFiber 899 Plan: 6 महीने के लिए इस प्लान से रीचार्ज करने के लिए यूजर्स को 6365 रुपए (जीएसटी शामिल) पे करने होंगे। इस प्लान की खास बात यह है कि इस पर यूजर्स को 6500 रुपए का ही फायदा मिलेगा। बता दें कि इसमें यूजर्स को 3000 रुपए का Ixigo का वाउचर, 2000 रुपए का AJIO वाउचर, 1000 रुपए का रिलायंस डिजिटल का वाउचर और 500 रुपए का NetMeds का वाउचर दिया जाएगा। इस प्लान के साथ भी 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

कब से कब तक चलेगा ऑफर
यह ऑफर 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और यह 28 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। इस ऑफर को JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022 नाम दिया गया है और इसके तहत कंपनी 100% वैल्यू बैक के साथ 15 दिनों की वैलिडिटी भी दे रही है।

इन ऑफर्स के बारे में भी जानें...

जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम

Flipkart Big Diwali Sale लाइव: मात्र 43,090 रुपए में खरीदें iPhone 13, बैंक कार्ड पेमेंट पर मिल रही धांसू डील

लॉन्च हुआ Apple TV 4K, मात्र 14,900 रुपए में डॉल्बी विजन के साथ पाएं Siri Remote भी

11 और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ Apple iPad Pro 2022, यहां मिलेगी कीमत से लेकर हर एक फीचर की जानकारी