Review: क्या 15 हजार रुपए के अंदर Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन है ?

Poco M4 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह वह वैरिएंट है जो Redmi Note 11T की तुलना में पैसे के लिए अधिक मूल्य का है। 

टेक डेस्क. Poco M4 Pro 5G Redmi Note 11T 5G का रीब्रांडेड वर्जन है। Redmi फोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था।  Poco ने Poco M4 Pro 5G के साथ एक नया डिज़ाइन और एक अलग फिनिश पेश किया है। Poco M4 Pro का हार्डवेयर Redmi Note 11T 5G के समान है, कीमत भी समान है। हालांकि Poco M4 Pro एक निचले वैरिएंट के साथ आता है। फोन 15,000 रुपए के प्राइज रेंज के अंदर आता है। Poco M4 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह वह वैरिएंट है जो Redmi Note 11T की तुलना में पैसे के लिए अधिक मूल्य का है। डिवाइस का टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें- दिल चोरी करने आया Redmi 10 2022 धाकड़ डिस्प्ले वाला Smartphone, देखिए फीचर्स और कीमत

Latest Videos

Poco M4 Pro का डिजाईन

शुरुआत करते हैं Poco M4 Pro के एक्सटीरियर से।  Poco M4 Pro की सबसे खास बात इसका डिजाइन है।  M4 Pro का पिछला हिस्सा फ्रॉस्टेड है। यह स्पर्श करने के लिए नरम है और निश्चित रूप से एक फिंगरप्रिंट मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। यानी आप जब फोन को हाथ में पकड़ते हैं तो आपके फ़ोन के बैक साइड फिंगरप्रिंट के निशान नहीं आते हैं। कैमरा कट-आउट Redmi Note 11T जैसा ही है लेकिन पोको ने एक बोल्ड कॉन्ट्रास्ट आउटलाइन के लिए चुना है। तीनों कलर ऑप्शन में यह फॉक्स कैमरा आईलैंड है जिस पर Poco लिखा हुआ है। पोको येलो कलर में सबसे ज्यादा कंट्रास्ट है। स्क्रीन के चारों ओर का फ्रेम और बैक पैनल कलर मैच्ड है। मैटेरियल प्लास्टिकी महसूस करती है बैक पैनल भी प्लास्टिक का है। यह बिल्कुल भी प्रीमियम नहीं लगता है। 8.8mm की मोटाई आपके हाथ में भारी लगती है। 

Poco M4 Pro 5G की डिस्प्ले

फोन में 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है।  इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है। डिवाइस की रिफ्रेश दर डिफ़ॉल्ट रूप से 60Hz पर है। सर्वश्रेष्ठ अनुभव के लिए यूजर को 90Hz विकल्प पर स्विच करना होगा। गेमिंग सेशन के लिए 240Hz का टच सैंपलिंग रेट अच्छा है। डिस्प्ले इनडोर उपयोग के लिए पर्याप्त ब्राइटनेस है लेकिन धूप के दिनों में डिस्प्ले देखने के लिए आप अपनी आंखों को निचोड़ सकते हैं। जब आप फोन को झुकाते हैं तो हल्का धुंधला दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें- Nokia ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Nokia G21 स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस

फोन की शुरुआती परफॉर्मेंस ठीक लगती है।  90Hz तक बढ़ने से UI अधिक तेज़ महसूस करता है।  डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 का इस्तेमाल किया गया। गीकबेंच बेंचमार्क टेस्ट में सिंगल-कोर के लिए 591 और मल्टी-कोर के लिए 1772 का स्कोर मिला। डिवाइस के साथ हमारे अनुभव में हमें कोई दिक्कत नहीं आई। पोको डिवाइस को 8GB तक की स्थायी रैम देता है, जिसे वर्चुअल रैम विकल्प का उपयोग करके 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।

Poco M4 Pro 5G की बैटरी

हमारे पास जितने भी कम समय में डिवाइस था, वह 60Hz रिफ्रेश रेट पर चल रहा था और स्टैंडबाय टाइम काफी अच्छा था। 5000mAh की बैटरी आसानी से एक दिन चल सकती है और सामान्य उपयोग के साथ अधिक हो सकती है। डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है। बॉक्स में शामिल चार्जर 33W का चार्जर भी दिया गया है।

Poco M4 Pro 5G का कैमरा

पोको ने एम4 प्रो में डुअल-कैमरा सेटअप का विकल्प चुना है। एम4 प्रो में 50 मेगापिक्सल का लेंस है। अच्छी रोशनी वाली स्थितियों में फ़ोटो साफ और क्लियर आती है। हालांकि, अधिक जटिल और कम रोशनी वाले शॉट्स के साथ, नॉइज़ से बचने के लिए कैमरा बहुत सारे क्वालिटी को कम कर देता है। जहां तक ​​कलर एक्यूरेसी की बात है तो Poco M4 Pro का कैमरा कूल टोन की तरफ झुका हुआ लगता है। फ्रंट-फेसिंग 16-मेगापिक्सेल कैमरा बहुत अधिक त्वचा को चिकना किए बिना हाइलाइट्स और विवरण कैप्चर करने का अच्छा काम करता है।

क्या Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन है ?

Poco M4 Pro ने 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में प्रवेश किया है जो भारत में आसानी से सबसे लोकप्रिय प्राइस सेगमेंट है। जबकि फोन Redmi Note 11T के समान है, सॉफ्टवेयर का अनुभव और डिज़ाइन इसे इसके थोड़े पपुराने फ़ोन से अपग्रेडेड लगते हैं। Note 11T की तुलना में कम एंट्री प्राइस भी इसे एक बेहतर विकल्प बना सकता है।

ये भी पढ़ें- 

इंडिया में लॉन्च हुई Reebok ActiveFit स्मार्टवॉच, हेल्थ पर नजर रखेगी, पानी में भी डूबने पर नहीं होगी खराब

ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi