इंडिया में लॉन्च हुआ शानदार डिस्प्ले वाला Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ Poco X4 Pro 5G 20,000 रूपए से कम का नया स्मार्टफोन है। नया 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जो Redmi Note 11 Pro + 5G, Vivo T1 5G और iQOO Z6 5G में भी दिया गया है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 8:39 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 11:57 PM IST
Poco X4 Pro 5G Launched: Poco कंपनी ने सोमवार को भारत में अपने नए X-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Redmi Note 11 Pro + 5G का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। 64 मेगा पिक्सल कैमरे ने इस फोन की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। फोन ज्यादा गर्म ना हो, इसके लिए इसके बैक साइड में एक ग्लास डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मार्केट में यह फोन तीन अलग-अलग कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
यह स्मार्टफोन तीन वेरायटी में मौजूद है। पहला- 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज। इसकी कीमत 18,999 रुपए है। दूसरा- 6GB रैम के साथ इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। तीसरे वैरियंट में यह फोन 8GB रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। मार्केट में इसकी कीमत 21,999 रुपए है।
मार्केट में यह फोन तीन अलग-अलग कलर में मौजूद है। पहला- लेजर ब्लैक। दूसरा- लेजर ब्लू और तीसरा- पोको येलो। बता दें, 5 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस फोन को खरीद सकते हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स भी दिए हैं। HDFC बैंक कार्ड (क्रेडिट और डेबिट) वाले कस्टमर अगर फ्लिपकार्ट के थ्रू फोन की बुकिंग करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर भी दिया है। अगर यूजर के पास कंपनी का कोई पुराना पोको एक्स2, एक्स3, एक्स3 प्रो फोन है तो वो एक्स4 प्रो 5जी से एक्सचेंज कर सकता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया फोन लेने पर ग्राहकों को 8,500 रुपए की छूट मिलेगी। मतलब अगर कोई ग्राहक पुराने एक्स 2 फोन को एक्सचेंज करके 6GB रैम वाला पोक्को एक्स 4 प्रो फाइफ जी स्मार्टफोन लेता है तो उसे 18,999 रुपए की जगह सिर्फ 10499 रु. चुकाना होगा।
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। इसमें AMOLED पैनल है जो 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम मौजूद है। फ़ोन के अंदर 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। बॉक्स में 67W का फास्ट चार्जर शामिल है।
फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरे के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।
फोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक आईआर ब्लास्टर है। यह स्मार्टफोन 5G से लैस है।