1 अप्रैल से देश में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसी में शामिल है इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम। कल से एसी, फ्रिज और टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम महंगे हो जाएंगे।
टेक डेस्क: क्या आप इस गर्मी एसी, फ्रिज खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आज ही इसे खरीदने चले जाएं। अगर आज आपने मौका मिस कर दिया तो कल से आपको इनके बदले ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। 1 अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम बढ़ जाएंगे। इनकी कीमतों में पांच से दस फीसदी की बढ़त हो सकती है।
टीवी कंपनियों का ऐलान
फरवरी में पेश किये गए बजट में हुए ऐलान के बाद से ही तय हो गया था कि अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। टीवी कंपनियां पैनासोनिक (Panasonic), हायर (Haier) और थॉमसन (Thomson) 1 अप्रैल से दाम बढ़ाएंगे। वहीं एलजी तो पहले ही अपने प्राइस बढ़ा चुका है।
कितनी बढ़ेगी टीवी की कीमत?
लॉकडाउन के बाद से ही टीवी की सेल बढ़ी है। आठ महीने में टीवी के पैनल के दाम भी बढ़े हैं। साथ ही LED TV पैनल्स की कीमत भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टीवी की कीमत कम से कम तो 3 हजार तक बढ़ेंगे। इंडिया में 32 इंच की टीवी की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। ऐसे में इनकी कीमत तो 6 हजार तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
गर्मियों में AC भी महंगा
वैसे भी हर साल गर्मियों में फ्रिज और एयर कंडीशनर के दाम बढ़ जाते हैं। लेकिन इस साल तो बजट की वजह से भी इलेक्ट्रॉनिक्स के दाम बढ़ जाएंगे। इसमें एसी और फ्रिज भी शामिल हैं। इसमें AC मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां जैसे वोल्टास (Voltas), Daikin, एलजी (LG), पैनासोनिक (Panasonic), हायर (Haier), ब्लू स्टार (Blue Star) और सैमसंग (Samsung) ने दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
इतने बढ़ सकते हैं AC के दाम
बात अगर एसी के दामों की करें, तो मेटल और कम्प्रेसर की कीमत बढ़ जाने की वजह से ये काफी महंगे हो गए हैं। कहा जा रहा है कि 1 अप्रैल से एयर कंडीशनर के दाम 6 से 8 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। इसके अलावा फ्रिज के लिए भी आपको तीन से चार फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।