कोरोना वायरस को लेकर मन में उठ रहा हो सवाल, तो वॉट्सऐप पर चैटबॉट का करें इस्तेमाल

Published : Mar 13, 2020, 09:34 PM IST
कोरोना वायरस को लेकर मन में उठ रहा हो सवाल, तो वॉट्सऐप पर चैटबॉट का करें इस्तेमाल

सार

कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही इससे अब तक दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर लोग भयभीत और घबराए हुए हैं। ऐसी स्थिती में लोग भ्रामक जानकारियां भी फैला रहे हैं । इस समस्या से निपटने के लिए मुंबई की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है।

मुम्बई. कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही इससे अब तक दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर लोग भयभीत और घबराए हुए हैं। ऐसी स्थिती में लोग भ्रामक जानकारियां भी फैला रहे हैं । इस समस्या से निपटने के लिए मुंबई की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है।

वायरस से संबंधित सभी सवालों के दिए जाएंगे जवाब

चैटबॉट की मदद से कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। उनमें बेसिक हाइजीन स्टैंडर्ड, कोरोना वायरस के आम लक्षण जैसी जानकारी शामिल है। इस चैटबॉट की मदद से आप कोरोना के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

इस फीचर का कैसे करें इस्तेमाल ?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन में कोरोना वायरस हेल्प डेस्क के नाम से एक नबंर +91 93213 98773 सेव करना होगा। जिसके बाद वॉट्सऐप मैसेंजर को ओपन करके हेल्प डेस्क पर जाना होगा। जहां चैटबॉट वायरस से जुड़ी बेसिक जानकारी आपको ऑफर करेगा।

PREV

Recommended Stories

YouTube CEO नील मोहन के घर का 'नो-स्क्रीन' सीक्रेट! बच्चों के लिए हैं नियम
OnePlus 15R Price Leaked: वनप्लस 15R की कीमत-फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, जानें सबकुछ