4जी टेंडर से चीनी कंपनियों को निकालने का सवाल? नीति आयोग की सिफारिश पर BSNL ने कहा- घाटा और बढ़ेगा

भारत-चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन के बने सामानों के बहिष्कार का फैसला किया है। इसी के तहत दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनएल को निर्देश जारी किया था कि वह अपनी 4जी टेक्नोलॉजी में किसी चाइनीज कम्पोनेंट का इस्तेमाल नहीं करे। 

टेक डेस्क। भारत-चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन के बने सामानों के बहिष्कार का फैसला किया है। इसी के तहत दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनएल को निर्देश जारी किया था कि वह अपनी 4जी टेक्नोलॉजी में किसी चाइनीज कम्पोनेंट का इस्तेमाल नहीं करे। यही नहीं, योजना आयोग की जगह बनाए गए नीति आयोग ने भी सरकार को सलाह दी थी कि बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क से चीन समेत सभी विदेशी कंपनियों को बाहर रखा जाना चाहिए। वहीं, नीति आयोग की इस सिफारिश को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने से कपंनी को काफी नुकसान होगा। केंद्र सरकार ने कंपनी को कर्ज के संकट से उबारने के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है। 

क्या कहा नीति आयोग ने
नीति आयोग ने सरकार से अपनी सिफारिश में कहा कि बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क में स्थानीय स्तर पर डिजाइन को डेवलप करना चाहिए और देश में बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लेकिन नीति आयोग के इस फैसले से बीएसएनएल का प्रबंधन सहज नहीं है। 

Latest Videos

क्या कहना है बीएसएनएल ने
नीति आयोग की इस सिफारिश पर बीएसएनएल के सूत्रों का कहना है कि नोकिया, एरिक्सन, सैमसंग, जेटीई और हुवेई जैसी कंपनियों को टेंडर की रेस से बाहर रखा जाएगा तो 4जी नेटवर्क को डेवलप करने के लिए जरूरी कई उपकरणों की कीमत 25 फीसदी तक बढ़ जाएगी। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार कंपनी को बचाए रखने के लिए पैकेज दे रही है, वहीं उसके चीनी और विदेशी कंपनियों को दूर रखने के फैसले से लागत काफी बढ़ जाएगी। 

और क्या हो सकती है दिक्कत
बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि 4जी तकनीक के लिए निजी कंपनियों पर विदेशी कंपनियों से खरीद पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में, बीएसएनएल के लिए यह नियम लागू किया जाता है, तो यह एक तरह से उसे टेलिकॉम मार्केट में रेस से बाहर करने जैसा होगा। बीएसएनएल का कहना है कि उसने नई तकनीक को लेकर पूरी चर्चा के बाद टेंडर का फैसला लिया। इसमें किसी तरह का दखल परेशानी बढ़ाने वाला होगा।

कमर्शियल संचालन में पहुंचेगी बाधा
सूत्रों के मुताबिक, नीति आयोग की मीटिंग के दौरान बीएसएनएल के सीएमडी पी.के.पुरवार ने कहा कि टेंडर पब्लिक डोमेन में है और कोई भी बोली लगा सकता है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को 40 वॉट के ट्रांसमिशन की जरूरत है, जो रेडी टू यूज हो और जिसे तुरंत लागू किया जा सके। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग