इंडिया में लॉन्च हुआ Realme 9i स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Realme 9i दो वेरिएंट में आता है - 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज। दोनों वर्जन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 25 जनवरी से शुरू होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 8:44 AM IST / Updated: Jan 19 2022, 02:55 PM IST

टेक डेस्क. Realme 9i को भारत में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 90Hz स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC, और कई अन्य टॉप-नॉच स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन बेस मॉडल के लिए 13,999 रुपए की कीमत से शुरू होता है और 15,999 रुपए तक जाता है। Realme 9i दो वेरिएंट में आता है - 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज। फोन नीले और काले रंग में आता है। दोनों वर्जन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 25 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे फर्स्ट सेल की घोषणा की है।

Realme 9i स्पेसिफिकेशंस

जहां तक ​​स्पेसिफिकेशंस की बात है तो Realme 9i का इंडियन वर्जन ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही है। इसमें सारे फीचर्स ग्लोबल वैरिएंट वाले ही दिए गए हैं। यह 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट सेंसर में होल-पंच है। Realme 9i ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग S5KJN1SQ03 सेंसर होता है जिसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का लेंस f / 2.4 अपर्चर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 इमेज सेंसर शामिल है।

Realme 9i में मिलेगा शानदार फीचर्स

फोन एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है, 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 की इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह Realme UI 2.0 कस्टम स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स  Android 11 OS पर चलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 

BSNL ने पेश किए 20 रुपए के अंदर 3 शानदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा 2GB तक डेटा

Fire Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवॉच हुई इंडिया में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन

OnePlus 9RT की आज शुरू होगी पहली सेल, ऑफर देख खरीदने का मन करेगा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!