इंतजार ख़त्म! इंडिया में लॉन्च हुआ Realme Book Prime.देखें डिजाइन और फीचर्स

Realme Book Prime Launched: लैपटॉप में एल्युमिनियम चेसिस है और लैपटॉप लगभग 14.9 मिमी पतला है। नया रियलमी बुक प्राइम विंडोज 11 पर चल रहा है और स्पीकर्स को डीटीएस द्वारा ट्यून किया गया है। 

टेक डेस्क. Realme ने आज भारत में चार अन्य प्रोडक्ट के साथ अपने नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। नया रियलमी बुक प्राइम 49,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसका पहली बार फरवरी 2022 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था। कंपनी पहले ही चीन और यूरोपीय बाजारों में एक ही नोटबुक लॉन्च कर चुकी है। इसने अब 2K स्क्रीन, 11वीं पीढ़ी के Intel Core i5 प्रोसेसर और 16GB तक RAM जैसी सुविधाओं के साथ भारत में Book Prime की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-इंडिया में लॉन्च हुआ Flipkart Health+ ऐप : घर-घर होगी दवा की ऑनलाइन डिलीवरी, इन बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

Latest Videos

Realme Book Prime लैपटॉप: भारत में कीमत, ऑफर, सेल की तारीख

Realme Book Prime लैपटॉप की भारत में कीमत 64,999 रुपए है। इसी कीमत पर कंपनी कोर i5 मॉडल को 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ बेचेगी। पहली सेल 13 अप्रैल को होगी और इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के जरिए लैपटॉप खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर्स के लिए, लैपटॉप 57,999 रुपए की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा, जो एक सीमित अवधि की पेशकश है। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड्स पर 3,000 रुपए की छूट भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें-World Health Day 2022: 5000 रूपए से कम कीमत पर अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये 5-बेस्ट Smartwatch

Realme Book Prime: स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स

नया रियलमी बुक प्राइम इंटेल के 11वें कोर i5-11320H प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 35W TDP के लिए सपोर्ट है, जो 4.5GHz की सिंगल-कोर टर्बो फ्रीक्वेंसी डिलीवर कर सकता है। Realme का नया लैपटॉप डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा कूलिंग देगा। इसमें 2K डिस्प्ले है जिसका आकार 14.2-इंच है। लैपटॉप में 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला LCD पैनल है। यह बैकलिट कीबोर्ड और काफी बड़े ट्रैकपैड से लैस है।

Realme Book Prime:फीचर्स

लैपटॉप में एल्युमिनियम चेसिस है और लैपटॉप लगभग 14.9 मिमी पतला है। नया रियलमी बुक प्राइम विंडोज 11 पर चल रहा है और स्पीकर्स को डीटीएस द्वारा ट्यून किया गया है। कंपनी डिवाइस को USB-C 65W एडॉप्टर के साथ शिप करती है, इसलिए कोई भी चार्जर का इस्तेमाल करके आप इसे अपने फोन को चार्ज  कर सकते हैं । लैपटॉप में 54W की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी। रियलमी बुक प्राइम वाई-फाई 6, थंडरबोल्ट 4 और ब्लूटूथ 5.1 के सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंये भी पढ़ें-iPhone 12 और iPhone 13 के ऑफर्स ने उड़ाए सबके होश ! कीमतों में हुई है भारी कटौती 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts