Realme GT 2 : चोरी-छिपे इंडिया में लॉन्च हुआ सबसे पतला स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा चार्ज, देखें फीचर्स

Realme GT 2 Launched in India: बड़े लंबे इंतजार के बाद आज इंडिया में Realme ने बिना किसी ऑफिसियल जानकारी के बिना Realme GT 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए से शुरू होती है। 

Anand Pandey | Published : Apr 22, 2022 11:00 AM IST / Updated: Apr 23 2022, 12:31 PM IST

Realme GT 2 Launched in India: कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना या किसी घोषणा के आज चुपचाप रीयलमे जीटी 2 किफायती फ्लैगशिप फोन को इंडिया में लॉन्च किया है। कंपनी अगले सप्ताह भारत में दो कार्यक्रमों की मेजबानी कर रही है। एक 25 अप्रैल को Narzo 50A प्राइम बजट फोन लॉन्च करने के लिए और दूसरा 29 अप्रैल को, जो एक मेगा इवेंट होगा। 29 अप्रैल को, ब्रांड Realme GT Neo 3, Realme Pad Mini, Realme X Series Full HD स्मार्ट टीवी और Realme Buds Q2s TWS लॉन्च करेगा। कंपनी के किफायती फोन को अब रीयलमे की ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। आइए रियलमी जीटी 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme GT 2: भारत में कीमत 

स्मार्टफोन 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 34,999 रुपए से शुरू होता है और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 38,999 रुपए है। फोन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री 28 अप्रैल से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Realme.com पर शुरू होगी। 

Realme GT 2: स्पेसिफिकेशंस

फोन में 120Hz 6.62-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 92.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 5G SoC प्रोसेसर से लैस है। यह 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फ़ोन में  5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Realme GT 2: फीचर्स 

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (IMX766) के साथ OIS, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित रियलमी यूआई 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसका वजन 199 ग्राम है। दूसरे फीचर्स में एनएफसी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर सेटअप, डॉल्बी एटमॉस और हाय-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन शामिल हैं।

खबरें और भी हैं-

ये हैं 8 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट बजट स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

आ गई सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलने वाली Dizo Watch S स्मार्टवॉच, जाने कीमत और फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!