Realme GT 2 Pro की लॉन्च डेट और स्पेसीफिकेशन हुई लीक, कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होने का दावा

Realme GT 2 Pro की कीमत लगभग 60,000 रुपए होगी। कंपनी में इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 द्वारा पावर्ड होगा। ये कंपनी का इतना महंगा पहला स्मार्टफोन है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 7:22 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 08:35 PM IST

टेक डेस्क.Realme GT Pro 2, जो पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है, को अब क्वालकॉम से नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलने की पुष्टि हो गई है। Realme GT 2 Pro का लॉन्च 2022 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है और यह कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम डिवाइस होगा। स्नैपड्रैगन 8 Gen1 की घोषणा बुधवार को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में की गई थी और यह Realme, OPPO, OnePlus, iQOO, Xiaomi और अन्य के फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन को पावर देने के लिए तैयार है। 

Realme GT Pro 2 की स्पेसीफिकेशन

Realme GT 2 Pro क्वालकॉम के नये और सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन 8Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा पावर्ड किया जाएगा जो कि नई 4NM टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये टेक्नोलॉजी फोन में 5G नेटवर्क इस्तेमाल करी जाती है। इस प्रोसेसर को मीडियाटेक के डाइमेंशन 9000 चिपसेट के खिलाफ उतारा जाएगा। नया स्नैपड्रैगन 8Gen1 मोबाइल प्लेटफॉर्म मौजूदा स्नैपड्रैगन 888+ से ज्यादा फ़ास्ट और अच्छा परफॉर्मेंस देने का वादा किया है और कहा है कि इस प्रोसेसर में बहुत ज्यादा सुधार किया गया है।

10gb का स्पीड देने वाला पहला स्मार्टफोन 

यह 10gb डाउनलोड स्पीड तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की स्पेसीफिकेशन और कीमत लीक हुई थी। स्मार्टफोन की पीछे की तरफ एक शानदार डिज़ाइन दिया गया हैजो डिवाइस को Nexus 6P फोन जैसा लुक देता है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के अलावा, फोन में 6.8-इंच WQHD + OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी जीटी 2 प्रो की कीमत करीब 799 डॉलर (करीब 60,000 रुपए) होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें.

Poco इंडिया में जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Laptop, कम कीमत में देगा Realme को टक्कर

Twitter ला रहा अबतक का सबसे धांसू Reaction Feature, अब चैट करना होगा और भी मजेदार

बढ़े प्लान की कीमतों में Jio, Vodafone Idea और Airtel में किसके प्लान पड़ेंगे सबसे सस्ते, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share this article
click me!