Realme ने लॉन्च किया Realme Q3T स्मार्टफोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

Published : Nov 11, 2021, 12:04 PM ISTUpdated : Nov 11, 2021, 01:28 PM IST
Realme ने लॉन्च किया Realme Q3T स्मार्टफोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

सार

Realme Q3T को 6.67" की फुलएचडी+ स्क्रीन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फ़ोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 

टेक डेस्क. बड़ी अटकलों के बाद Realme Q3T कंपनी ने इसे चाइना में ऑफिसियल लॉन्च कर दिया है। Realme Q3T को 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है जिससे आपको फ़ोन इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी।  अगर बात करें कैमरे की तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

स्पेसीफिकेशन और क़ीमत 

Realme Q3T में स्नैपड्रैगन 778G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 11 Realme UI 2.0 पर रन करता है। स्मार्टफोन को सिर्फ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) फीचर को भी दिया गया है ,जिससे आप रैम को लगभग 5GB तक बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में फिंगरप्रिंट के साथ 5G का सपोर्ट भी दिया गया है। 

बड़ी बैटरी का है सपोर्ट

फ़ोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। Realme Q3T पिछले महीने लॉन्च हुई Realme Q3s का अपग्रेडेड वर्जन है। Realme Q3T को दो रंगों में पेश किया गया है और इसे चीन में 24,300 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी का दावा है कि फ़ोन में दिए गए 30W चार्जर के साथ 25 मिनट में फोन को 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें.

Vivo Watch 2: लॉन्च से पहले लीक हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, 4G जैसे फ़ीचर्स ने लुटे सबके दिल

एंड्रॉइड यूज़र के बाद अब आईओएस यूज़र के लॉन्च हुआ Netflix Game

Moto G Power 2022: लॉन्च होने से पहले ही लीक हुआ ये स्मार्टफोन,108 MP धांसू कैमरे से होगा लैस

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स