घर को सिनेमाहाल बनाने इंडिया में लॉन्च हुआ Realme Smart TV X ,मिलेगी दमदार ऑडियो और वीडियो क्वालिटी

रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स 40-इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 43-इंच वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। दोनों स्मार्ट टीवी पहली बार 4 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

टेक डेस्क. Realme ने आज भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, साथ ही Realme GT Neo 3, Realme Pad Mini और Realme Q2s ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी सीरीज के स्मार्ट टीवी आज भारत में डेब्यू कर रहे हैं। स्मार्ट टीवी फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और दो स्क्रीन साइज - 43-इंच और 40-इंच के साथ आते हैं। यह भारत में रियलमी का पहला 40 इंच का स्मार्ट टीवी भी है। दोनों स्मार्ट टीवी क्वाड-स्पीकर सेटअप, फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन, क्वाड-कोर प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो के साथ आते हैं और एंड्रॉइड टीवी 11 ओएस पर चलते हैं। Realme के नए टीवी नए लॉन्च किए गए Xiaomi स्मार्ट 5A सीरीज को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Realme Smart TV X Full HDSeries: भारत में कीमत 

Latest Videos

रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स 40-इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 43-इंच वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। दोनों स्मार्ट टीवी पहली बार 4 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों टीवी 4 मई से 9 मई तक 2,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध होंगे।

Realme Smart TV X Full HDSeries: स्पेसिफिकेशंस

नया रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स दो स्क्रीन साइज ऑप्शन 40-इंच और 43-इंच में आएगा। स्क्रीन साइज में बदलाव के अलावा दोनों टीवी के बाकी स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों टीवी एलईडी स्क्रीन के साथ आएंगे और इनमें 1920×1080 पिक्सल का फुल एचडी रेजोल्यूशन होगा। स्मार्ट टीवी एचडीआर 10 और एचएलजी कंटेंट का सपोर्ट करेंगे और उनमें पिक्चर की चमक, रंग, कंट्रास्ट और क्लियरटी सुधार करके टीवी के देखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन भी होगा। रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी टीवी 5.76 मिमी बेज़ल आकार के साथ फुल बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आएंगे।

Realme Smart TV X Full HDSeries: फीचर्स 

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो टीवी 24W डॉल्बी ऑडियो स्पीकर के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आते हैं। टीवी एआरएम कॉर्टेक्स-ए55 सीपीयू और माली-जी31 एमपी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होंगे। अंदर की तरफ, टीवी 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Google Play सर्विस और Google Play Store तक पहुंच के साथ Android TV 11 OS। अन्य फीचर्स में क्रोमकास्ट, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और Google Assistant का सपोर्ट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'