अगर आप भी खरीदना चाहते हैं 15 हजार से कम में 6GB RAM वाला फोन तो यहां देखें लिस्ट और फीचर्स

स्मार्टफोन्स आज के समय में लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। हर कोई अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, जिसके फीचर्स के साथ-साथ RAM भी ज्यादा हो।  ऐसे में अगर आप भी इन दिनों स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कम दाम में कुछ शानदार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।

स्मार्टफोन्स आज के समय में लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। हर कोई अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, जिसके फीचर्स के साथ-साथ RAM भी ज्यादा हो। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कम दाम में कुछ शानदार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 15 हजार से भी कम है और इनमें 6GB RAM भी मिल रही है। आइए उन फोन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं...  

First look at the Xiaomi Redmi 9 Power | BGR India

Latest Videos

Redmi 9 Power

Redmi 9 Power की कीमत 13 हजार रुपए है। इसकी डिस्प्ले 6.53 इंच है और 6GB RAM, 128GB स्टोरेज है। ये स्नैपड्रैगन 762 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें 48 MP का रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है। 

Oppo A31

Oppo A31 के इस फोन की कीमत 12 हजार रुपए है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक 6765 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 12+2+2 MP का रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

Lava Z6 Aqua Blue

Lava Z6 Aqua Blue की कीमत 10, 299 रुपए है। इसमें भी आपको 6GB RAM दी जाती है। वहीं, इसका स्टोरेज 64GB है। इसका प्रोसेसर मीडियाटेक हीलिओ G35 ऑक्टा कोर चिपसेट है। अगर इसके कैमरा की बात की जाए तो 13+5+2MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा है। इसकी 5000mAh बैटरी है और 6.5 HD+ वॉटर-ड्रॉप डिस्प्ले है।

Vivo Y20 New Variant Launch: know vivo y20 smartphone know price features  and specification वीवो Y20 का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और  फीचर्स

Vivo Y20

Vivo Y20 का प्राइज 14 हजार रुपए है। इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है। इस फोन में तीन कैमरे हैं। इसकी 5000mAh बैटरी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह