6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा, लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung के इस नए फोन की कीमत, जानें सब कुछ

Published : Apr 16, 2021, 11:55 AM ISTUpdated : Apr 16, 2021, 06:56 PM IST
6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा, लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung के इस नए फोन की कीमत, जानें सब कुछ

सार

सैमसंग भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फोन के फीचर्स काफी अच्छे होता है और कैमरे के मामले तो इसका जवाब नहीं है। ऐसे में अब मार्केट में 5G फोन्स की कवायद शुरू हो गई है। इसी बीच अब सैमसंग के M सीरीज के नए फोन की कीमत लीक हो गई है।

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च होने वाला था, लेकिन इससे पहले ये लॉन्च होता और इसकी कीमत के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट होती। उससे पहले ही वो लीक हो गई। सैमसंग के मोबाइल फोन्स को फीचर और कैमरा के मामले में काफी बेहतर माना जाता है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का ये फोन इसी महीने लॉन्च होने वाला था। लीक हुई इस फोन की कीमत 25 हजार के आस-पास बताई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

25 हजार की कीमत में इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। लीक डिटेल्स में जानकारी दी गई है कि सैमसंग के इस फोन का पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव किया गया है। इसके बाद ये माना जा रहा है कि ये फोन इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। 

M42 का स्पेशिफिकेशंस 

अगर सैमसंग M42 5G स्मार्टफोन्स के स्पेशिफिकेशन्स की बात की बात की जाए तो इसमें कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन सामने आई जानकारी में कहा जा रहा है कि इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर हो सकता है। 

क्या है इसके फीचर्स ?

Samsung Galaxy M42 5G फोन के अगर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 64MP कैमरा भी होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इसकी बैटरी भी 6000mAh बताई जा रही है।

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स