रेडमी कंपनी का A1+ मोबाइल सोमवार को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह मोबाइल बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसे 7 हजार रुपए की कीमत में भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
Redmi A1 Plus Offer: रेडमी कंपनी का A1+ मोबाइल सोमवार को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह मोबाइल बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसे 7 हजार रुपए की कीमत में भी खरीदा जा सकता है। ये नया स्मार्टफोन लेदर-टैक्सचर डिजाइन के साथ आता है। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है।
कहां से खरीद सकते हैं?
Redmi A1+ मोबाइल को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। भारत में इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं टॉप वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है, जिसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई है।
500 रुपए के डिस्काउंट के बाद 7000 रुपए में :
लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस फोन को खरीदने पर 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद Redmi A1+ के बेस वैरिएंट को 6,999 रुपए में जबकि इसके टॉप वैरिएंट को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
तीन कलर में मौजूद है Redmi A1+
Redmi A1+ के दोनों वैरिएंट्स तीन कलर में मौजूद हैं। ये लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन को सोमवार दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi Home और दूसरे रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Redmi A1+ में ये खास फीचर्स :
Redmi A1+ में 6.52-इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। ये फोन Android 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये भी देखें :
सिर्फ 549 रुपए में खरीद सकते हैं 8500 रुपए का मोबाइल, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं खरीदारी
5G: अपने पुराने मोबाइल में ऐसे एक्टिवेट करें 5जी नेटवर्क, मिलेगी कई गुना तेज इंटरनेट स्पीड