3 सितंबर को इंडियन मार्केट में लांच होने वाला है Redmi का नया फोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत

नए फोन में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी और इसके अलावा मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर मिलेगा। Redmi 10 Prime की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 12:22 PM IST

टेक डेस्क. अगर आप स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपके लिए मार्केट में नया फोन आने वाला है। रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime) की लांचिंग डेट कन्फर्म हो गई है। इसे इंडिया में तीन सितंबर को लांच किया जाएगा।  इसे ग्लोबल मार्केट में पिछले ही हफ्ते लांच किया गया था। अब इंडिया में इसे Redmi 10 Prime के नाम से लांच करने की तैयारी है।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक अपने यूजर्स को जल्द देगा 2 नए फीचर्स, अब वीडियो कॉल के लिए नहीं होगी इस ऐप की जरूरत

नए फोन में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी और इसके अलावा मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर मिलेगा। Redmi 10 Prime की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। Redmi 10 Prime के कुछ फीचर्स माइक्रोसाइट से भी क्लियर हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन में डुअल माइक्रोफोन्स के साथ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और पंचहोल डिजाइन दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है।

कितनी होगी कीमत
कहा जा रहा है कि इसको भारत में कंपनी 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसमे 90Hz रिफ्रेश रेट होगा और ये MediaTek Helio G88 चिपसेट पर चलेगा।  फोन में डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलेगा। पिछले सप्ताह ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 21061119BI के साथ देखा गया था।

इसे भी पढे़ं- अब whatsapp से बुक कर सकते हैं वैक्सीन के लिए स्लॉट, इस नंबर पर करना होगा मैसेज

हाल ही में मूल्य वृद्धि के बाद, Redmi Note 10 64GB स्टोरेज संस्करण के साथ 4GB रैम के लिए INR 13,499 से शुरू हुआ था।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi 10 Prime की कीमत 10,000 रुपये के करीब हो सकती है। 
 

Share this article
click me!