Reliance Jio ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किये नए JioFiber प्लान, जाने क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

Reliance Jio ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए JioFiber प्लान की घोषणा की है। ये प्लान 399 रुपए से शुरू होते हैं और 3999 रुपए तक जाते हैं।

टेक डेस्क. Reliance Jio ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नए JioFiber प्लान की घोषणा की है। ये नए प्लान कंपनी के एंटरटेनमेंट बोनांजा ऑफर का हिस्सा हैं और ये यूजर्स को गेटवे राउटर, सेट-टॉप बॉक्स और 10,000 रुपए का इंस्टालेशन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मुहैया कराते हैं। इसके अलावा, नए पेश किए गए JioFiber पोस्टपेड प्लान भी यूजर को 14 OTT ऐप्स के सेलेक्शन से अपनी पसंद की कंटेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। हालांकि, यूजर्स को उनके चयन के आधार पर 100 रुपए या 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। ऑफ़र के साथ शामिल 14 ओटीटी ऐप्स की लिस्ट में डिज़्नी+ हॉटस्टार, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids और JioCinema शामिल हैं।

कैसे करना है प्लान को एक्टिव 

Latest Videos

Reliance Jio ने कहा कि मौजूदा JioFiber पोस्टपेड यूजर MyJio ऐप में अपनी एंटरटेनमेंट प्लान का चयन करके और नए प्लान के लिए अग्रिम रूप से किराये का भुगतान करके इन प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। दूसरी ओर, मौजूदा JioFiber प्रीपेड ग्राहक MyJio ऐप में प्रीपेड से पोस्टपेड JioFiber कनेक्शन में माइग्रेशन शुरू करके, अपने फ़ोन पर OTP दर्ज करके स्वयं को वेरीफाई करके, ऐप में अपनी पसंद की एंटरटेनमेंट प्लान का चयन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। 

JioFiber 399 रुपए का पोस्टपेड प्लान

इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। हालांकि, यूजर्स 100 रुपए अतिरिक्त देकर एंटरटेनमेंट प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। इससे यूजर्स को कुल छह ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, अपग्रेड के लिए यूजर्स को 499 रुपए का खर्च आएगा। पैकेज के हिस्से के रूप में उपलब्ध सभी 14 ओटीटी ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 200 रुपए अतिरिक्त या 599 रुपए का भुगतान करना होगा।

JioFiber 699 रुपए का पोस्टपेड प्लान

इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। हालांकि, यूजर्स 100 रुपए अतिरिक्त देकर एंटरटेनमेंट प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। इससे यूजर्स को कुल छह ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, अपग्रेड के लिए यूजर्स को 799 रुपए का खर्च आएगा। पैकेज के हिस्से के रूप में उपलब्ध सभी 14 ओटीटी ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 200 रुपए अतिरिक्त या 899 रुपए का भुगतान करना होगा।

खबरें और भी हैं-

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP