Reliance Jio ने लॉन्च किया क्रिकेट पैक, रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ फ्री ऑफर

Published : Sep 13, 2020, 04:14 PM IST
Reliance Jio ने  लॉन्च किया क्रिकेट पैक, रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ फ्री ऑफर

सार

रिलायंस जियो  (Reliance Jio) ने खास तौर पर क्रिकेट पैक लॉन्च किया है। इसमे डेटा, पैक विद वॉइस और डेटा एड ऑन पैक दिया जा रहा है। 

टेक डेस्क। रिलायंस जियो  (Reliance Jio) ने खास तौर पर क्रिकेट पैक लॉन्च किया है। इसमें डेटा, पैक विद वॉइस और डेटा एड ऑन पैक दिया जा रहा है। रिलायंस जियो ने किफायती कीमत वाले कई डेटा पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अलग-अलग कैटेगिरी के कस्टमर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। जानें क्या है जियो के क्रिकेट पैक की खासियत।

499 रुपए है कीमत
जियो के क्रिकेट डेटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस तरह यूजर को कुल 84 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। रोज मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म हो जाने के बाद उसकी स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

कॉलिंग, एसएमएस की सुविधा नहीं
जियो के इस रिचार्ज पैक में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस पैक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1 साल के लिए मिलने वाला डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

हाल ही में जियो ने लॉन्च किए कई पैक
हाल ही में जियो ने धन धनाधन ऑफर के तहत क्रिकेट पैक लॉन्च किए थे। इनमें 401 रुपए, 777 रुपए और 2,599 रुपयए वाले रिचार्ज पैक शामिल हैं। ये तीनों रिचार्ज पैक डेटा और वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी ने डेटा एड ऑन पैक भी पेश किए थे। इनकी कीमत 1208, 1206, 1004 और 612 रुपए है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स