ये है Reliance Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान, जानें क्या मिल रही हैं सुविधाएं

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान Reliance Jio Postpaid plus स्कीम के तहत लॉन्च हुआ है। इस प्लान में 75GB तक हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान Reliance Jio Postpaid plus सर्विस के तहत लॉन्च हुआ है। इस प्लान में 75GB तक हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान की कीमत 399 रुपए है। बता दें कि Jio Postpaid plus सर्विस के तहत 5 नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 399 रुपए, 599 रुपए, 799 रुपए और 1,499 रुपए है। इन सभी प्लान में OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

399 रुपए वाला जियो पोस्टपेड प्लस प्लान
जियो का 399 रुपए वाला यह पोस्टपेड प्लस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में 75GB डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज लगता  है। इस प्लान में कंपनी कस्टमर्स को 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा दे रही है। इसमें एक महीने का बचा हुआ डेटा दूसरे महीने की डेटा लिमिट में शामिल कर दिया जाता है।

Latest Videos

दूसरी सुविधाएं
इस पोस्टपेड प्लान में जियो और दूसरे टेलिकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, कस्टमर्स को अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में जियो ऐप्स की सुविधा भी कस्टमर्स को मुफ्त में मिलती है। जियो के इस सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में कस्टमर्स को को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।

199 रुपए का रेग्युलर प्लान
जियो पोस्टपेड प्लस लॉन्च होने से पहले जियो कस्टमर्स को ऑफर किया जाने वाला 199 रुपए का रेग्युलर प्लान भी लिया जा सकता है। इस पैक में 25GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 20 रुपए प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होता है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। जियो ऐप्स के अलावा किसी दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान में ऑफर नहीं किया जाता है। इस प्लान में हर नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग पूरी तरह मुफ्त है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस