Jio का तोहफा, ये प्लान रिचार्ज करें, सालभर फ्री में हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन; देखें पसंदीदा फिल्में

Published : Jun 07, 2020, 06:14 PM IST
Jio का तोहफा, ये प्लान रिचार्ज करें, सालभर फ्री में हॉटस्टार VIP का सब्सक्रिप्शन; देखें पसंदीदा फिल्में

सार

जियो ने 401 रुपये वाले मंथली, 2599 रुपये वाले सालाना और 612 रुपये से लेकर 1208 रुपये तक के डेटा एड ऑन वाउचर्स पर एक साल के डिजनी और हॉटस्टार वीआईपी के कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है। 

बिजनेस डेस्क। रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन तोहफा दिया है। कंपनी ने अलग-अलग रिचार्ज प्लान के तहत डिजनी और हॉटस्टार वीआईपी का फ्री कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। इन्टरनेट और कॉलिंग सर्विस के अलावा यूजर्स को डिजनी और हॉटस्टार वीआईपी पर मूवीज और दूसरे एंटरटेनमेंट प्रोग्राम सलभर देखने की सुविधा मिलेगी। 

डिजनी और हॉटस्टार वीआईपी के सब्सक्रिप्शन की कास्ट 399 रुपये सालाना है, जो अब जियो के चुनिंदा प्लान पर बिलकुल मुफ्त है। जियो ने 401 रुपये वाले मंथली, 2599 रुपये वाले सालाना और 612 रुपये से लेकर 1208 रुपये तक के डेटा एड ऑन वाउचर्स पर एक साल के डिजनी और हॉटस्टार वीआईपी के कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है। 

इन दो रिचार्ज प्लान में मिलेगा फायदा 
- 401 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3 GB और कुल 90 GB डेटा मिलेगा। 28 दिनों की वैधता के साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, जियो टू नॉन जियो नेटवर्क पर 1000 मिनट और रोजाना 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स की एक्सेस मिलेगी। यूजर्स को सालभर डिजानी और हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

- 2599 रुपये वाला सालाना प्लान रोजाना 2 GB यानी कुल 740 GB डेटा मिलेगा। 365 दिन की वैधता वाले इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो टू नॉन जियो 12000 मिनट, 100 एसएमएस के साथ ही जियो ऐप्स की एक्सेस मिलती है। सालभर डिजानी और हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

इन डेटा पैक में भी फायदा ही फायदा 
- इसके साथ ही जियो ने डेटा पैक पर भी फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी है। 612 रुपये डेटा एड ऑन पैक में अनलिमिटेड 72 GB डेटा, जियो नेटवर्क 6000 कॉलिंग मिनट मिलेगा। 
- इसी तरह 1004 रुपये, 1206 रुपये और 1208 रुपये वाले पैक में कॉलिंग और अन्य सुविधाओं के साथ एक साल के लिए डिजनी हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। 

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम